टैटू या ट्रेजेडी! सस्ते में टैटू बनवाना पड़ा महंगा, देखते ही छूटी लोगों की हंसी, बोले- पैसे देकर बनवाया या पैसे लेकर

अब टैटू से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो हंसा-हंसा कर पेट में दर्द कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टैटू या ट्रेजेडी! सस्ते में टैटू बनवाना पड़ा शख्स को महंगा

बॉडी पर टैटू बनवाना नौजवानों के शौक में शामिल है. आजकल के ज्यादातर नौजवानों के हाथ-पैर, चेस्ट और लोअर बैक या गले पर टैटू देखने को मिलते हैं. टैटू बनवाने में मोटा पैसा लगता है और दर्द होता है वो अलग, लेकिन फिर भी लोग खुद को एडवांस दिखाने के चक्कर में टैटू पर खुलकर पैसा खर्च करते हैं. अब टैटू से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो हंसा-हंसा कर पेट में दर्द कर सकता है. दरअसल, एक शख्स ने पैसे बचाने के चक्कर में किसी प्रोफेशनल से ना बनवाकर एक फुटपाथ पर बैठे आर्टिस्ट से टैटू बनवा लिया, जिसे देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट सकती है.

सस्ते में टैटू बनवाना पड़ा भारी (Man's Rs 500 Tattoos Video Viral)
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स अपने दोस्त को अपनी दोनों बाजुओं पर बने टैटू को दिखा रहा है. एक हाथ पर शेर का मुंह तो दूसरे पर भोलेनाथ का टैटू बना हुआ है. इस शख्स ने यह दोनों टैटू 500 रुपये में बनवाए हैं. जब इस शख्स ने अपने दोस्तों को ये दोनों टैटू दिखाए तो उनकी हंसी निकल गई और लोटपोट हो गये.आप भी जब इन टैटू को देखेंगे तो कैरी मिनाटी के अंदाज में कहेंगे.. 'ये क्या ए....' क्योंकि टैटू में दिख रहा शेर कहीं से भी शेर नहीं लग रहा है. दोनों टैटू बहुत ही अजीब लग रहे हैं.

देखें Video:
 

लोग ले रहे शख्स की चुटकी (Man Tattoos Viral Video)

इस वीडियो पर लोग खूब ठहाके लगा रहे हैं और इस शख्स की कंजूसी की चुटकी ले रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'सस्ते में टैटू बनवाने पर ऐसा ही होगा'. दूसरा लिखता है, यह तो वही बात हो गई पांच रुपये में कौआ बिरयानी'. तीसरे ने लिखा है, मेले में सस्ते में टैटू बनवा कर आ गया क्या? एक और लिखता है, मुझे लगा यह घर पर पेन से बनाया है'. टैटू वाले शख्स की लोग अब ऐसे ही चुटकी ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ढाबे पर खाना खा रहे शख्स की तंदूरी रोटी से निकली मरी हुई छिपकली, वायरल Video देख भड़के लोग, बोले- आखिर चल क्या रहा है?

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: 17 बेटियों की चीखें, कहां फरार हुआ Swami Chaitanyananda Saraswati | Delhi News
Topics mentioned in this article