आपको रंगे हाथों पकड़ा है, कोई बहाना नहीं चलेगा...शख्स ने नौकरी के लिए लिखा ऐसा आवेदन, पढ़कर घूम जाएगा दिमाग

आईपीएस रुपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'बेस्ट जॉब एप्लीकेशन' (Best Job Application).

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आपको रंगे हाथों पकड़ा है, कोई बहाना नहीं चलेगा...शख्स ने नौकरी के लिए लिखा आवेदन

आज के दौर में सभी नौकरी के लिए परेशान रहते हैं. किसी को भी नौकरी आसानी से नहीं मिलती. सैकड़ों एप्लीकेशन डालने और लोगों से सिफारिश लगाने के बाद जाकर कहीं नौकरी (Job) मिल पाती है. और जब तक नौकरी नहीं मिलती, इंसान को फिर चाहे वो लड़की हो या लड़का बहुत सब्र रखना पड़ता है. लेकिन, सब्र रख कर सही समय का और नौकरी मिलने का इंतज़ार करना भी हर किसी के बस की बात नहीं होती है. कुछ लोग तो बहुत जल्दी हार भी मान लेते हैं. और कुछ ऐसे होते हैं, जो लंबे समय तक इंतज़ार करते हैं. सोशल मीडिया पर अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स के सब्रा का बांध जब टूटा तो देखिए उसने नौकरी पाने के लिए क्या किया...

आईपीएस रुपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'बेस्ट जॉब एप्लीकेशन' (Best Job Application). शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पेपर पर हाथ से एक नोट लिखा है. नौकरी के लिए आवेदन. आपकी कंपनी में टेक्निकल मैनेजर की हाल ही में हुई मृत्यु का संदर्भ देते हुए मैं ये कहना चाहता हूं कि मुझे उनकी जगह पर नौकरी पर रख लिया जाए. अभी तक मैंने इस कंपनी में कई बार आवेदन किया, लेकिन हर बार एक ही जवाब मिला कि यहां वेकेंसी नहीं है. अब मैंने आपको रंगे-हाथों पकड़ लिया है, तो कोई बहाना नहीं चलेगा. यही नहीं मैं मैनेजर के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ. ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि क्या वाकई मैनेजर की मौत हुई है या नहीं. इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई जब शख्स ने कवर लेटर के साथ मैनेजर का डेथ सर्टिफिकेट भी अटैच कर दिया.

अब ये पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट को अबतक 3 हजार लोग देख चुके हैं. लोग इश पर अपने मज़ेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- थोड़ा सा देर कर दी, वैकेंसी भर चुकी है. दूसरे ने लिखा- बरखुरदार तुमने देर कर दी,
हमने ये जगह भर दी. और हमने इस जगह उस को लगाया है, जो उसे टपका के तुमसे पहले यहां आया है.

Advertisement

किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक में भारतीय मूल की शेफ मंजू मल्ही होंगी शामिल

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग