भारत में बुजुर्गों की अंतिम विदाई धूमधाम से की जाती है, ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन, अमेरिका में एक शख्स की अंतिम विदाई पर कुछ ऐसा किया गया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, अमेरिका में डैरेल थॉमस नाम के एक शख्स की 15 जून को मौत गई थी. लेकिन, उनके जाने के बाद भी उनके परिवार ने उनका सपना पूरा किया. 27 जून को उनके अंतिम संस्कार के मौके पर थॉमस के बेटों डैरेल और जॉन्टे ने एक हेलिकॉप्टर का इंतजॉाम किया. इस हेलिकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों के साथ करीब 4.27 लाख रुपये भी बरसाए गए.
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग आसमान से गिरते नोटों को लूटते दिख रहे हैं. यह नज़ारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. कुछ ने इसे पागलपन कहा, तो बहुत से लोगों ने इसे एक सच्चे दिलवाले इंसान की शानदार विदाई बताया. खबरों के मुताबिक, पुलिस को पंखुड़ियों की जानकारी पहले ही दे दी गई थी. लेकिन, पैसों के गिराए जाने की सूचना नहीं थी. हालांकि, डेट्रॉइट पुलिस ने साफ किया कि वे इस मामले में कोई जांच नहीं कर रहे हैं, लेकिन FAA (Federal Aviation Administration) ने इस हेलिकॉप्टर उड़ान और पैसे गिराने की घटना की जांच शुरु कर दी है.
देखें Video:
डैरेल थॉमस की भतीजी क्रिस्टल पेरी ने कहा, यह उनके प्यार का आखिरी इज़हार था. वह हमेशा लोगों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते थे. आजकल ऐसे लोग नहीं मिलते. थॉमस न केवल एक सफल बिजनेसमैन थे, बल्कि नेशनल हॉट रॉड एसोसिएशन के लाइसेंसशुदा रेसिंग ड्राइवर भी थे लेकिन उनकी असली पहचान दानवीर के तौर पर होती थी.
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ईस्टसाइड का लेजेंड बता रहे हैं. कमेंट में लोग उनके बेटे और परिवार को धन्यवाद दे रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने अपने पिता की आखिरी क्वाहिश को इतने खास अदांज़ में पूरा किया.
ये भी पढ़ें: दुकानदार का स्ट्रॉबेरी शेक बनाने का स्टाइल देख कन्फ्यूज़ हो गए लोग, बोले- Shake बना रहा है या कॉकटेल...