चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए शख्स का भयंकर जुगाड़, गाड़ी में ही फिट कर दिया घर का AC, पीछे लगाया कंप्रेसर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गर्मी से बचने के लिए एक शख्स ने अपनी गाड़ी में घर का AC ही फिट कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कार में फिट कर दिया घर वाला AC, अनोखा Video वायरल

चिलचिलाती गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. जहां अप्रैल के अंत में गर्मी से लोगों का बुरा हो रहा है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जून-जुलाई महीने में गर्मी अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाएगी. वहीं गर्मी इतनी है कि कूलर- पंखे भी साथ नहीं दे रहे हैं. वहीं अब गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने अपने घर में AC चलाना शुरू कर दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ने अपनी गाड़ी के पीछे AC कंप्रेसर लगाया हुआ है.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक गाड़ी सड़क पर चल रही है, जिसके पीछे AC कंप्रेसर फिट किया गया है. ये AC कंप्रेसर ठीक उस तरह लगाया गया है, जैसे AC लगाने पर घरों में फिट किया जाता है. हालांकि गाड़ियों में AC होती है, लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि शख्स ने गर्मी से राहत पाने के लिए ये जुगाड़ अपनाया है. सड़क पर चलते- फिरते लोग इस गाड़ी को देखते हुए हैरान हैं, आखिर शख्स ने ऐसा क्यों किया होगा?

आपको बता दें, ये वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि चीन का है. गाड़ी पर चीन की भाषा में कुछ लिखा हुआ है. भारत की तरह चीन में भी काफी गर्मी पड़ती है. दक्षिण चीन की बात करें, तो यहां पर भीषण और उमस भरी गर्मी पड़ती है और दोपहर के समय लोग घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करते हैं. गर्मियों के मौसम में यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं चीन की जनसंख्या काफी ज्यादा है, ऐसे में यहां हर कोई AC अफोर्ड नहीं कर पाता है, ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग अलग- अलग जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं.

देखें Video:


बता दें, इस वायरल वीडियो को अब तक 102,124 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और इंटरनेट पर यूजर्स ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह क्या कमाल की टेक्नोलॉजी है', एक ने लिखा, 'मान गए चीन वालों को'. वहीं एक ने लिखा, 'गर्मी इतनी है कि गाड़ी का AC काम नहीं कर रहा है, इसलिए शख्स ने गाड़ी में घर का AC लगवा लिया'.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रहे बुजुर्गों ने मिलकर गाया 'प्यार हुआ इकरार हुआ', Video ने ताज़ा कर दीं लोगों की पुरानी यादें

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Pollution के मुद्दे पर Nagina MP Chandrashekhar Azad ने संसद में किया प्रदर्शन | Parliament Session
Topics mentioned in this article