पालतू कुत्ते की 5वीं बरसी पर शख्स ने बनवाई पीतल की मूर्ति, जल, फूल माला और अगरबत्ती से ऐसी की पूजा - देखें Photos

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के अम्पापुरम (Ampapuram in Krishna dist) में एक शख्स ने अपने कुत्ते (pet dog) की पांचवीं पुण्यतिथि पर उसकी पीतल की एक मूर्ति लगाई. और पूरे परिवार से साथ मिलकर विधिवत उसकी पूजा भी की.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पालतू कुत्ते की 5वीं बरसी पर शख्स ने बनवाई पीतल की मूर्ति
आंध्र प्रदेश:

जानवरों से और खासकर कुत्तों से हर किसी को बेहद प्यार होता है. बहुत से लोग अपने घर में कुत्ते पालते हैं और उनसे अपने परिवार के सदस्यों की तरह ही प्यार करते हैं. लेकिन, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक शख्स का अपने कुत्ते के प्रति प्रेम देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस शख्स को अपने कुत्ते से इतना प्रेम है कि उसकी 5वीं बरसी पर उसने अपने कुत्ते की पीतल की मूर्ति बनवाकर लगाई और परिवार के लोगों के साथ मिलकर पूरे विधि-विधान से उसकी पूजा की.

देखें Photos:

बता दें कि आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के अम्पापुरम (Ampapuram in Krishna dist) में एक शख्स ने अपने कुत्ते (pet dog) की पांचवीं पुण्यतिथि पर उसकी पीतल की एक मूर्ति लगाई. और पूरे परिवार से साथ मिलकर विधिवत उसकी पूजा भी की. इस तरह वो हर साल अपने कुत्ते को याद करके उसके सम्मान में पूज करते हैं. ये कुत्ता 9 साल तक शख्स के परिवार के साथ रहा है. अब उस मूर्ति से परिवार और गांववालों के बीच हमेशा उसकी यादें ताज़ा रहेंगी.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कुत्ते के मालिक, सुनकारा ज्ञान प्रकाश राव ने कहा, "हम उसे अपना बच्चा मानते थे. वह बहुत सहयोगी और वफादार था." बता दें कि मूर्ति की स्‍थापना के आयोजन में परिवार और गांव के साथ ही आस-पड़ोस के क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए. वहां पर विधिवत तरीके से फूल-माला और अगरबत्ती लेकर पहले मूर्ति की पूजा की गई और फिर मूर्ति स्थापित की गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalaun Doctor Cigarette Treatment: बच्चे का सर्दी जुकाम मिटाने के लिए डॉक्टर ने पिलाई सिगरेट | UP