पिंजरे में बंद शेर को अंदर घुसकर छेड़ रहा था शख्स, अचानक जंगल के राजा ने दबोच ली टांगे, करता रहा छुड़ाने की कोशिश और फिर...

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो शख्स शेर के पिंजरे के अंदर घुसे हैं और शेर ने एक शख्स की टांग को अपने दोनों पंजों से कसकर दबोच रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिंजरे में बंद शेर को अंदर घुसकर छेड़ रहा था शख्स

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कुछ लोग जंगली जानवरों को पालतू जानवरों की तरह पिंजड़े में बंद करके रखते हुए दिखाई देते हैं. यहां तक की जंगल की शिकारी जानवरों जिनका नाम सुनते ही हमारी रूह कांप उठती है जैसे शेर, चीता, बाघ, तेंदुआ इन जानवरों को भी लोग पिंजड़े में बंद करके अपने घरों में रखने लगे हैं. ऐसे में कई बार इंसानों के व्यवहार से परेशान होकर ये जानवर लोगों पर हमला भी कर देते हैं, जिनसे जान बचा पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अफसोस तो इस बात का है, कि इसके बावजूद भी लोग जंगली जानवरों के साथ ऐसी हरकतें करने से बाज़ नहीं आते. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो शख्स पिंजरे में घुसकर एक शेर को छेड़ते हुए नज़र आ रहे हैं, लेकिन इसी वीडियो में आगे जो हुआ वो देख आपकी भी रूह कांप जाएगी.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो शख्स शेर के पिंजरे के अंदर घुसे हैं और शेर ने एक शख्स की टांग को अपने दोनों पंजों से कसकर दबोच रखा है. शेर ने अपनी पूरी ताकत से शख्स की टांगे दबाची हैं और शख्स अपने पैर को शेर के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश कर रहा है. पिंजरे में एक दूसरा शख्स भी है, जिसके हाथ में एक छड़ी है, वो उस छड़ी से लगातार शेर को मार रहा है, फिर भी शेर शख्स की टांगे छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. आप साफ देख सकते हैं कि शेर ने जिस शख्स की टांगों को दबा रखा है वो कितना डरा और सहमा नज़र आ रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि अब नहीं तब वो डर के मारे कभी भी रो पड़ेगा. लेकिन काफी देर की कोशिश के बाद आखिरकार शेर शख्स की टांगों को अपने पंजों से छोड़ देता है और तब जाकर वो शख्स राहत की सांस लेता है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mian_azhar_lionking नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- शेर लड़के पर झपट रहा है. इस वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और काफी लोग तो शेर को ऐसे पिंजरे में बंद देखकर काफी भड़के हुए हैं. एक यूजर ने लिखा- ये पशु क्रूरता है. दूसरे यूजर ने लिखा- जानवरो का कोई भरोसा नही होता है. तीसरे यूजर ने लिखा- शेर की खामोशी पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए. चौथे यूजर ने लिखा- लाइक और व्यूज के लिए लाइफ को खतरे में मत डालो. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करिए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: 'वक्फ' कहां से आया, जानिए शाह ने क्या बताया | NDTV India
Topics mentioned in this article