पहले कभी देखी है की-बोर्ड से कंट्रोल होने वाली कार? बैक सीट पर बैठकर बटन दबाता रहा शख्स, सड़क पर दौड़ती रही गाड़ी

एक हैरतअंगेज कार का वीडियो इस दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेरिंग तो घूम रही है, लेकिन उसे पकड़े कोई ड्राइवर नहीं नजर आ रहा, बस गाड़ी सरपट सड़क पर दौड़ती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या सच में ये है दुनिया की पहली कीबोर्ड से चलने वाली कार? देखें वीडियो

Keyboard Controlled Car: देश-दुनिया में अजूबों की कमी नहीं है, कहीं कोई जुगाड़ लगाकर अनोखी चीजें बना रहा है तो कहीं कोई आधुनिक तकनीक की मदद से चौंकाने वाली चीजों का इजाद कर रहा है. ऐसी ही एक हैरतअंगेज कार का वीडियो इस दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेरिंग तो घूम रही है, लेकिन उसे पकड़े कोई ड्राइवर नहीं नजर आ रहा, बस गाड़ी सरपट सड़क पर दौड़ती दिख रही है. आखिर ये अजूबा क्या है आइए आपको दिखाते हैं.

कमाल की कार

ये वीडियो नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक अनोखी कार नजर आती है, जो स्टेरिंग की जगह एक कीबोर्ड से चल रही है. सामने स्टेरिंग अपने आप मूव होती दिख रही है, लेकिन इसे थामे कोई भी ड्राइवर नहीं दिख रहा है. वहीं पीछे की सीट पर एक शख्स काले रंग का कीबोर्ड लिए बैठा है और बटन दबा रहा है. यानी कार की स्टेयरिंग कीबोर्ड से कंट्रोल हो रही है और कार इसी कीबोर्ड से चल रही है.

देखें Video:

एलन मस्क खोज रहा..

वीडियो को 54 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 33 लाख से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कमाल, दुनिया की पहली कीबोर्ड से चलने वाली कार. स्विगी इंस्टामार्ट ने कमेंट करते हुए लिखा, ये मेरा सपना सच कैसे हो गया. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, एलन मस्क की ओर से 20 प्लस से अधिक मिस कॉल्स.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान