गुरुग्राम में चलती कार की छत पर बैठकर शख्स ने पी शराब, मामला दर्ज

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार बल्लभगढ़ प्राधिकरण में रौनक बिस्ला के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक मनोज की शिकायत पर सेक्टर 56 पुलिस थाना में मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालना) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

गुरुग्राम में चलती कार की छत पर बैठकर शराब पीते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि एक वीडियो क्लिप में एक अज्ञात व्यक्ति गोल्फ कोर्स रोड पर यातायात के बीच अपनी कार की छत के ऊपर बैठकर कथित तौर पर शराब पीते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति पहले चलती कार का छत खोलकर बाहर निकला और फिर उसपर बैठ गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार बल्लभगढ़ प्राधिकरण में रौनक बिस्ला के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक मनोज की शिकायत पर सेक्टर 56 पुलिस थाना में मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालना) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार