पत्नी को इस वजह से पसंद नहीं आई गिफ्ट में मिली करोड़ों की पोर्श कार, गुस्साए पति ने कूड़ेदान में फेंका

कमाल है... पति ने वैलेंटाइन डे पर पत्नी को पोर्श कार गिफ्ट की, लेकिन पत्नी ने लेने से इनकार कर दिया. फिर जाने क्या हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कूड़ेदान में मिली 1 करोड़ रुपए की ब्रेंड न्यू कार, वजह जान उड़ जाएंगे होश

जो लोग कमिटेड हैं, उनके लिए हर रोज वैलेंटाइन डे होता है और उनका प्यार सदा बना रहता है. खासकर पति-पत्नी का. हालांकि इस रिश्ते में थोड़ी-बहुत नोंकझोंक भी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस रिश्ते में प्यार नहीं है. वैसे भी कहा जाता है कि अगर पति-पत्नी के बीच थोड़ी बहुत नोकझोंक ना हो तो वो रिश्ता फिर फॉर्मेलिटी का रह जाता है, लेकिन कभी-कभी इस रिश्ते में बातें इतनी आगे भी बढ़ जाती हैं कि रिश्ता ही टूट जाता है. अब इस मैरिड कपल को ही देख लीजिए. दरअसल, बीते वैलेंटाइन डे के मौके पर एक पति ने अपनी पत्नी को गिफ्ट में लग्जरी कार दी थी. पति ने अपनी पत्नी को प्यार के स्पेशल दिनों में उसे स्पेशल फील कराने के लिए यह बेशकीमती तोहफा दिया था, लेकिन पत्नी ने इसे लेने से इनकार कर दिया और पति ने गुस्से में करोड़ों की कार को कूड़ेदान में फेंक दिया.

पति ने कूड़ेदान में फेंकी लग्जरी कार (Russian man discards Porsche Macan in dumpster)
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला मास्को (रूस) के मितिश्ची का है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी संग बिगड़ते रिश्ते में प्यार बढ़ाने के लिए उसे लग्जरी पोर्श मकैन कार गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है, लेकिन पत्नी ने इसे प्यार के बजाय अपना अपमान समझ गिफ्ट को लेने से इनकार कर दिया. वहीं, पति इस बात से ज्यादा गुस्सा गया और उसने इस तोहफे वाली कार को कूड़ेदान में फेंक दिया. गौरतलब है कि यह कार कूड़ेदान में 12 दिनों तक पड़ी रही. रिपोर्ट्स की मानें तो कार पर अभी तक लाल रंग का रिबन भी लगा हुआ है, लेकिन अभी तक गुस्साए पति ने यह नहीं सोचा है कि आखिर इस कार का क्या करना है. दरअसल, कूड़ेदान में पड़ी इस कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स (Russian Man and His Porsche Car)
सोशल मीडिया पर इस कार की तस्वीरें शेयर की गई है. जहां ये भी बताया गया है कि, 'एक रूसी शख्स ने लग्जरी पोर्श मकैन कार को कूड़ेदान में फेंक दिया, क्योंकि वैलेंटाइन डे पर उसकी पत्नी ने इसे लेने से इनकार कर दिया था'. अब इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. इस पोस्ट पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, 'मुझे इस बात ने इंप्रेस किया कि एक अकेले आदमी ने कार को कूड़ेदान में डाल दिया, साथ ही मुझे उस आदमी के लिए भी बुरा लगता है, जिसे किसी ऐसे व्यक्ति ने अस्वीकार कर दिया जो वास्तव में उसका सम्मान नहीं करता था और न ही बदले में उससे प्यार करता था'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'शायद महिला को रंग पसंद नहीं आया होगा, या वह इसके बजाय जापरोजेट्स कार चाहती थी'. तीसरा यूजर लिखता है, 'मुझे लगता है कि उसे अपनी पत्नी को फेंक देना चाहिए था'. अब लोग इस सीरियस पोस्ट पर अजीबो-गरीब कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Plastic का दिमाग पर होता है असर? | Khabron Ki Khabar | Cancer From Idli | Brain
Topics mentioned in this article