मार्केट में आई गरीबों की Thar... शख्स ने किया धांसू जुगाड़, ई-रिक्शा से बना डाली Jeep, कलाकारी देख लोग हैरान

इस शख्स ने ई-रिक्शा को इस तरह से मॉडिफाई किया है कि अब यह बिलकुल किसी विंटेज जीप जैसी लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शख्स ने किया धांसू जुगाड़, ई-रिक्शा से बना डाली Jeep

भारत ऐसा देश है, जहां जुगाड़ करने वाले लोगों की भरमार है या फिर ये भी कह सकते हैं कि भारतीयों का आधा से ज्यादा काम ही जुगाड़ से होता है. यहां आपको ऐसे-ऐसे बड़े जुगाड़ू देखने को मिलेंगे, जिनके कारनामे देखने लायक होते हैं और लोगों को हैरान भी कर देते हैं. इन्हें तो शोरूम से महंगी गाड़ी भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि ये लोग तो खुद ही जुगाड़ लगाकर अपनी कार बना लेते हैं. ऐसा ही एक शानदार जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

दरअसल, एक शख्स ने बैटरी से चलने वाले एक नॉर्मल ई-रिक्शा को जीप में बदल दिया है. दिलचस्प बात तो ये है कि इस शख्स ने ई-रिक्शा को इस तरह से मॉडिफाई किया है कि अब यह बिलकुल किसी विंटेज जीप जैसी लगती है. उसने रिक्शा की छत हटाकर पीछे से इसे जीप जैसा लुक दिया है. सीटों को आमने-सामने लगाया गया है और ऊपर एक हैंडल बनाकर उसमें हेडलाइट भी फिट की गई है. 

Video देखने के लिए यहां Click करें:

रिक्शा के आगे का लुक पूरी तरह बदल दिया गया है. हैंडल की जगह स्टेयरिंग व्हील लगाया गया है और रिक्शा को तीन पहिए से चार पहियों वाली गाड़ी बना दिया गया है. आगे विंडशील्ड भी लगाया है, जो इसे परफेक्ट जीप का फील देता है. वारई मानने वाली बात है कि जिस तरह से शख्स ने ई-रिख्शा को विंटेज लुक दिया है. उसे देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि यह कभी एक बैटरी वाला रिक्शा हुआ करता था.

ये जुगाड़ वाली जीप अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इंस्टाग्राम पर इसे @raftaar_amitt_2008 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को 66 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो पर मज़ेदार कमेंट के साथ तारीफों भरे कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सस्ते गुंडों के लिए मार्केट में नई थार लॉन्च हुई है. दूसरे यूजर ने लिखा- गरीबों की थार. तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है अब सवारी का किराया बढ़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग शख्स ने कुमार सानू के गाने 'चोरी चोरी दिल तेरा' पर अपने डांस से मचाया तहलका, दीवानी हुई पब्लिक, कहा- सुपर डुपर हिट

Featured Video Of The Day
Greater Noida Nikki Dowry Case: नौकरानी के जैसे.. निक्की के परिवार पर भाभी के बड़े आरोप
Topics mentioned in this article