चाय छानने के लिए नहीं थी छन्नी, शख्स ने किया ऐसा गजब जुगाड़, देख दंग रह गए लोग, बोले- चचा ने तो कमाल ही कर दिया

वीडियो मे आप देख सकते हैं कि शख्स ने छन्नी की जगह, पेड़ की छोटी और सूखी डालों को इकट्ठा करके चाय छानने का जुगाड़ किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चाय छानने के लिए नहीं थी छन्नी, शख्स ने किया गजब जुगाड़

भारतीय लोगों के लिए चाय सिर्फ चाय नहीं बल्कि एक इमोशन है, एक चाहत है. जिसके बिना हमारा दिन शुरु नहीं होता. इतना ही नहीं, चाय अगर अच्छी हो, तो आपको दिनभर पॉजिटिविटी भी देती है. ऐसे में घर में हों या बाहर हम सभी हमेशा अच्छी चाय पीना ही पसंद करते हैं. बहुत से चाय वाले तो अपनी चाय के स्वाद और उसे बनाने के तरीके की वजह से लोगों के बीच फेमस हो जाते हैं. लेकिन, इंटरनेट पर एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जों चाय के लिए बल्कि चाय को छानने के तरीके की वजह से वायरल हो रहा है. 

वीडियो में दिखाया गया है कि चाय बनाने वाले शख्स के पास छन्नी नहीं होती है, जिसकी वजह से वह झाड़-झंकार से ही चाय छान देता है. यह देखने के बाद जहां कुछ इंटरनेट यूजर्स शख्स को जुगाड़ू बता रहे हैं, वहीं बहुत से लोगों को चाय छानने का ये तरीका अस्वस्थ भी लग रहा है. चाय बनाने के लिए भले ही चाय की पत्ती, चीनी, अदरक, इलायची, लौंग लगती हो, लेकिन उसे छानने के लिए छन्नी का होना भी बहुत जरूरी होता है. 

देखें Video:

वायरल वीडियो मे आप देख सकते हैं कि शख्स ने छन्नी की जगह, पेड़ की छोटी और सूखी डालों को इकट्ठा करके चाय छानने का जुगाड़ किया है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.  दरअसल, शख्स के पास छन्नी नहीं थी. ऐसे में वह जुगाड़ लगाकर झाड़ी के ऊपर से ही चाय छान लेते हैं. जिससे चाय में चाय की पत्ती और अदरक या इलायची कुछ भी नहीं गिरती है.

11 सेकंड के इस शॉर्ट वीडियो को एक्स पर @chaigaliyara नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ये तरीका भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए. इस वीडियो को अबतक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 700 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने तो इस हैक को अपने संन्यास के समय में यूज करने की बात कह डाली. उसने लिखा- कि जंगल में यहीं टेक्निक अपनाऊंगा, जब संन्यासी का सफर शुरु करूंगा तो. 

ये भी पढ़ें: सांप को बिल से बाहर निकालने के लिए शख्स ने किया खतरनाक जुगाड़, यूजर्स बोले- यूट्यूब का ऐसा इस्तेमाल पहली बार देखा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Potholes: गड्ढे में डॉक्टर की मौत..जिम्मेदार कौन? | Weather | NDTV India | Monsoon
Topics mentioned in this article