शख्स ने किया धांसू जुगाड़ और एक हाथ में दो चाकू लेकर 35 सेकंड में काट डाले 20 Kg टमाटर, फुर्ती देख पब्लिक बेहोश!

एक शख्स ने 35 सेकंड में 20 किलो टमाटर काट के दिखा दिए हैं. वो भी हाथ से. अब इस शख्स के इस कारनामे को देख इंटरनेट की जनता हैरत में पड़ गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
35 सेकंड में काट डाले 20 Kg टमाटर

घर में खाना बनाने वाली महिलाओं को 3,4 टमाटर काटने में 3-4 मिनट तो लग ही जाते है. इससे तेज़ तो फिर मशीन ही काट सकती है. लेकिन, इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने 35 सेकंड में 20 किलो टमाटर काट के दिखा दिए हैं. वो भी हाथ से. अब इस शख्स के इस कारनामे को देख इंटरनेट की जनता हैरत में पड़ गई है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े से पतीले में खूब सारे लाल टमाटर रखे हैं. वहीं शख्स अपने एक हाथ में दो चाकू पकड़ता है और अपनी पूरी फुर्ती से टमाटरों पर चाकू चलाना शुरु कर देता है. जिससे टमाटर तेसी से कटने लगते हैं. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया है कि पतीले में 20 किलो टमाटर हैं, जिन्हें शख्स धारदार चाकी से 35 सेकंड में काट देता है. इस वीडियो में आप इस शख्स की रफ्तार साफ देक सकते हैं. हालांकि, कमेंट सेक्शन में लोगों ने हाइजीन को लेकर सवाल उठाए हैं कि ऐसे तो शख्स का पसीना और बाल भी टमाटर में ही मिल जाएंगे.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mprajapata1 के अकाउंट से 21 जनवरी को शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 9 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि कुछ यूजर्स ने रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा- पसीना भी अंदर ही गिर रहा होगा. दूसरे ने कहा- हलवाई अच्छा है. तीसरे यूजरे ने लिखा- टमाटर खराब हों तो वो कैसे पता चलेगा. वैसे इस जुगाड़ के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Putin India Visit:राष्ट्रपति भवन में President Droupadi Murmu से मिलेंगे पुतिन, देखें तैयारी|PM Modi
Topics mentioned in this article