देसी जुगाड़ में भारत से पीछे नहीं है ये विदेशी, कार का दरवाजा लॉक करने की अपनाई ऐसी निंजा टेक्नीक, चकरा जाएगा दिमाग

जुगाड़ हो तो ऐसा. कार के दरवाजे को लॉक करने के लिए इस विदेशी शख्स ने लगा दिया ड्रम. वायरल वीडियो देख लोग सिर पकड़ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शख्स ने दरवाजे के लॉक के लिए अपनाई अनोखी तरकीब

Car Door Security Lock: भारत को शुरू से ही जुगाड़ देश माना गया है. भारत के दूरदराज के गांव से लेकर शहरों तक लोग ऐसे-ऐसे जुगाड़ करते देखे जाते हैं कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए. अब भारत से दूर दूसरे देश से जुगाड़ का ऐसा नमूना सामने आया है, जो भारत में भी कभी देखने को नहीं मिला है, लेकिन इस जुगाड़ को देखने के बाद आपको दुनिया के साइलेंट कॉमेडियन में से एक मिस्टर बीन के कारनामों की जरूर याद आ जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स कैसे अपनी कार के दरवाजे को देसी जुगाड़ से लॉक कर रहा है कि देखने वाले भी अपना सिर पकड़ ले.

जुगाड़ हो तो ऐसा ( Car Door Security Lock)
वायरल वीडियो में यह शख्स पहले अपनी कार से बाहर निकलता है और फिर अपनी कार को लॉक कर देता है. इस शख्स ने अपनी कार के दरवाजे को लॉक करने के लिए एक ब्लू रंग के ड्रम को आधा कटवाकर दरवाजे के लॉक के पास फिक्स करवाया है. वहीं, कार का दरवाजा खोलने के लिए पहले ड्रम का ढक्कन खोलना पड़ेगा और फिर जाकर कार का दरवाजा आसानी से खुलेगा. हालांकि यह एक मजाकिया जुगाड़ लगता है, जो काफी डिस्टर्बिंग नजर आता है. फिर भी लोग इस शख्स के जुगाड़ पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

देखें Video:

क्या लोगों को पसंद आया ये जुगाड़? (Car Door Security Lock Video)

पहले तो इस शख्स के जुगाड़ पर कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी पोस्ट किये हैं. इस शख्स के जुगाड़ पर एक यूजर ने लिखा है, 'इतना वाहियात जुगाड़ करने की क्या जरूरत थी, इससे अच्छा तो ताला- कुंडी लगा लेता'.  एक और यूजर ने लिखा है, 'ड्रम लॉक कार'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'जुगाड़ तो अच्छा है, पर कार डोर लॉक सिक्योर नहीं लग रहा'.  एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'इससे अच्छा तो भाई घरवाला दरवाजा लगवा लेता'. इस शख्स के जुगाड़ पर लोग ऐसे ही उल्टे-सीधे कमेंट पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब
Topics mentioned in this article