ट्रक की हेडलाइट टूट गई, बनाने के लिए शख्स ने मिठाई के डिब्बे से किया कमाल का जुगाड़, बिना खर्च किए हो गया काम!

एक शख्स ने ट्रक की टूटी हुई हेडलाइट को ठीक करने के लिए ऐसा जुगाड़ किया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ट्रक की हेडलाइट टूट गई, बनाने के लिए शख्स ने मिठाई के डिब्बे से किया कमाल का जुगाड़

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा. वैसे तो हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है, इसकी तो कोई कल्पना ही नहीं कर सकता है. दरअसल, एक शख्स ने ट्रक की टूटी हुई हेडलाइट को ठीक करने के लिए ऐसा जुगाड़ किया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रक की हेडलाइट का कांच टूट गया था. आपने भी कभी न कभी जरूर देखा होगा कि ट्रक की हेडलाइट का कांच, चौकोर सा होता है. जिसे ठीक करने के लिए शख्स ने मिठाई के प्लास्टिक के डिब्बे का इस्तेमाल किया है. वही प्लास्टिक का ट्रांसपेरेंट डिब्बा. प्लास्टिक के इस खाली कंटेनर को शख्स ने कांच की जगह फिट कर दिया. और आप देख सकते हैं कि यह इतना परफेक्ट लग रहा है कि दूर से देखकर आप बता ही नहीं सकते कि वह कांच है या फिर प्लास्टिक का डिब्बा.

देखें Video:

इस जबरदस्त जुगाड़ को इंस्टाग्राम यूजर harmanbatth ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- LID को फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. इस इंस्टाग्राम रील को अबतक 24 लाख बार देखा जा चुका है और 1 लाख 63 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पंजाबी भाषा में जुगाड़ से जुड़ा गीत गाते हुए ट्रक की हेडलाइट दिखाता है. सबसे पहले वह ठीक लाइट को दिखाता है. फिर जुगाड़ से बनी लाइट को दिखाता है. इस जुगाड़ के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
USA में हनुमान जी का घोर अपमान! Republican नेता ने बोला 'झूठा भगवान', मचा बवाल | Hanuman Statue USA
Topics mentioned in this article