शख्स ने ईंट से बना डाला सुंदर और सस्ता रूम हीटर, जुगाड़ देख भौचक्के रह गए लोग, बोले- इसको लगा डाला तो लाइफ झींगालाला

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने एक ईंट, क्वाइल, तार और प्लग की मदद से एक सस्ता और टिकाऊ हीटर खुद अपने हाथों से घर पर ही तैयार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शख्स ने ईंट से बना डाला सुंदर और सस्ता रूम हीटर

Jugaad Room Heater: भारतीय अगर किसी चीज में सबसे ज्यादा एक्सपर्ट हैं तो वो है जुगाड़. कोई भी काम रुक रहा हो या कोई काम जल्दी से जल्दी करना हो, तो बस जुगाड़ लगाया और आपका काम हो जाएगा. जहां देखो, जिधर देखो उधर ही जुगाड़ मिलेगा. सोशल मीडिया पर भी आए दिन जुगाड़ के मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार तो हमें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता और कई बार हम इसी सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर लोगों के पास ऐसा दिमाग आता कहां से है. कहां से आते हैं ये लोग. अब इंटरनेट पर ऐसे ही एक जुगाड़ का नया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने घर पर ईंट से रूम हीटर बना डाला है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने एक ईंट, क्वाइल, तार और प्लग की मदद से एक सस्ता और टिकाऊ हीटर खुद अपने हाथों से घर पर ही तैयार किया है. वीडियो में आप देखेंगे कि सबसे पहले शख्स ईंट को लेता है और ड्रिलिंग मशीन से उसपर यू शेप की दो लाइनें बनाता है. ईंट के एक तरफ शख्स क्वाइल के लिए लाइन तैयार करता है और दूसरी तरफ वायर फंसाने के लिए लाइन बनाता है. दोनों तरफ लाइन बनाने के बाद वो क्वाइल और तार को नट बोल्ट की मदद से कस देता है.

देखें Video:

Advertisement

इसके बाद क्वाइल को ईंट में फिट करके तार को स्विच में अटैच करता है. इसके बाद स्विच को ऑन कर देता है. बिजली की सप्लाई मिलते ही हीटर चालू हो जाता है. आप देख सकते हैं कैसे ये हीटर बिल्कुल बाज़ार में मिलने वाले किसी हीटर जैसा ही दिख रहा है. लेकिन शख्स ने हीटर बनाने के बाद वायरिंग को खुला ही छोड़ दिया है, जिससे खतरा पैदा हो सकता है. इस हीटर को लेकर यूजर्स कई सवाल खड़े कर रहे हैं. 

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर monuexplorer नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 1 करोड़ 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- सर्दियों के लिए होम मेड रूम हीटर. इस वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. जहां कुछ लोग शख्स के इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को ये जुगाड़ खतरनाक लग रहा है. एक यूजर ने लिखा- गुड आइडिया. दूसरे यूजर ने लिखा- मार्केट में 20 रुपए की प्लेट मिलती है हीटर की इतना ड्रामा करने की का जरूरत थी. तीसरे यूजर ने लिखा- केबल का क्या हाल होगा भाई जब ईंट गरम होगी. चौथे यूजर ने लिखा- मौत का खेल. 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
UPPSC Student Protest: आयोग के कामकाज का तरीका और छात्रों के भड़कने की पूरी क्रोनोलॉजी क्या है?
Topics mentioned in this article