क्या आपने कभी ऐसी फोटोज देखी हैं जो बिल्कुल रचनात्मक हों. और देखने में काफी मजेदार भी. दरअसल, आजकल फोटोशॉप का ऐसा ट्रेंड सा चल गया है कि जिसे देखों वही अपनी फोटोज के साथ छेड़छाड़ करता रहता है. फोटोशॉप (photoshop) एक ऐसी चीज है, जो आप कहीं भी और किसी के साथ भी दिखा सकती है. सोशल मीडिया पर एक शख्स की कुछ ऐसी ही तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. यह एक पोस्ट है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक आदमी ने अपनी तस्वीरों को फोटोशॉप करके दिखाया कि वह फ्रिज के अंदर बैठा है.
ट्विटर पर@SaeedDiCaprio नाम के यूजर ने यह मजेदार पोस्ट शेयर किया और लिखा, "मेरे फ्रिज में एक स्क्रीन है, इसलिए कभी-कभी मैं ऊब जाता हूं और फोटोशॉप करने के लिए खुद को ऐसा दिखता हूं जैसे मैं वहां हूं." इस पोस्ट के साथ यूजर ने अपनी दो फोटोज शेयर की हैं.
देखें Photos:
यह पोस्ट इतनी तेजी से वायरल हो रही है कि अबतक इस पोस्ट पर 7.5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही इस पोस्ट पर लगभग 74,000 रीट्वीट भी किए जा चुके हैं. हालांकि, यह एकमात्र ट्वीट नहीं है जिसने लोगों का ध्यान खींचा है.