दुनिया की सबसे ऊंची साइकिल बनाकर शख्स ने बनाया रिकॉर्ड, Video में देखें कैसे करता है सवारी

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दुनिया की सबसे ऊंची साइकिल की सवारी करते हुए दिख रहा है. इस शख्स ने खुद ही इस साइकिल को बनाया भी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दुनिया की सबसे ऊंची साइकिल बनाकर शख्स ने बनाया रिकॉ

विश्व रिकॉर्ड की लिस्ट में अब जो नई चीज शामिल हुई है, वो आपको हैरान कर सकती है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दुनिया की सबसे ऊंची साइकिल की सवारी करते हुए दिख रहा है. इस शख्स ने खुद ही इस साइकिल को बनाया भी है. ये वीडियो इतना हैरान कर देने वाला है कि देखने के बाद आप भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एडम ज़दानोविच द्वारा सबसे लंबी सवारी योग्य साइकिल (Tallest rideable bicycle) 7.41 मीटर (24 फीट 3.73 इंच)." पोस्ट का जवाब देते हुए, उन्होंने रिकॉर्ड के बारे में कुछ और जानकारी भी दी.

उन्होंने बताया, "एडम का कहना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा कॉन्ट्राप्शन है जिसे उसने डिजाइन किया और बनाया है. वह इसे "चुनौती और एक महान साहसिक" रूप में सवारी करने का वर्णन करता है. अपने प्रोजेक्ट्स के साथ "गोइंग बिग" हमेशा एडम का जुनून रहा है. 'मेरे विचारों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने से मुझे तृप्ति और संतुष्टि का एक बड़ा एहसास होता है. अपने सपनों को साकार करना मुझे नई अद्भुत चीजों को आजमाने के लिए प्रेरित करता है और सबसे ऊंची सवारी करने योग्य साइकिल मेरे दृष्टिकोण और विश्वासों का एक आदर्श उदाहरण है. संरचना की योजना बनाने और डिजाइन करने में उन्हें लगभग एक महीने का समय लगा, जिसमें कार्यात्मक साइकिल को लगभग तीन सप्ताह का समय लगा. एडम ने अपनी साइकिल के निर्माण के लिए केवल पुनर्नवीनीकरण सामग्री का इस्तेमाल किया.”

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अबतक 61 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "अद्भुत," दूसरे ने लिखा, "क्वालिटी कंटेंट." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए