तरबूज़ को बिना काटे डीप फ्राई कर रहा था शख्स, आगे जो किया, लोग बोले- आखिर चाहते क्या हो?

वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स पहले तो एक समूचे तरबूज़ को खौलते तेल के बर्तन में डीप फ्राई करता है और फिर उसे काटकर खाता भी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तरबूज़ को बिना काटे डीप फ्राई कर रहा था शख्स

गर्मियों में तरबूज़ खाना लोग बहुत पसंद करते हैं, क्योंकि ये स्वाद में लाजवाब होता है, साथ ही शरीर को ठंडक भी पहुंचाता है. तरबूज़ एक ऐसा फल है जिसे शायद ही कोई खाना पसंद नहीं करता होगा. इस रसीले फल को या सिर्फ काटकर ऐसे ही खाया जाता है या फिर इसका जूस निकालकर पीते हैं. बहुत से लोग तरबूज़ (Watermelon) की डिश भी बनाते हैं. लेकिन, अब ऐसा लगता है कि ये खाने के एक्सपेरिमेंट्स की कोई सीमा ही नहीं रही है, जिसे देखो वही नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये नया वीडियो इस बात का सबूत है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स पहले तो एक समूचे तरबूज़ को खौलते तेल के बर्तन में डीप फ्राई करता है और फिर उसे काटकर खाता भी है. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो आप ये वीडियो खुद देख लीजिए...

ये टिकटॉक वीडियो ट्विटर पर @ericriveracooks नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने समूचे तरबूज़ में दो अलग-अलग साइड पर कई डंडिया लगा रखी हैं. फिर वो तरबूज़ को सफेद रंग के बैटर में डालकर उसे ढकता है और फिर खौलते तेल के बर्तन में उसे डालकर डीप फ्राई करता है. काफी देर तक फल को डीप फ्राई करने के बाद वो उसे बाहर निकालता है और उसमें लगी डंडियों को अलग करता है. उसे छोटे-छोटे टुकडों में काटता है और फिर उसे बड़े मज़े से स्वाद लेकर खाने लगता है.

Advertisement

लोग वीडियो देखने के बाद शख्स से बस यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसा उसने क्यों किया या फिर वो चाहता क्या है? आप भी देखिए लोगों ने वीडियो देखने के बाद कैसे रिएक्शन दिए...
 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News