पंजाबी गाने पर टांगे उठा उठाकर नाचते शख्स ने लूट ली महफिल, वीडियो देख लोगों ने कहा- भाई तो पैदा ही डांस करने के लिए हुआ था

वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में एक शख्स पंजाबी गाने पर मजेदार अंदाज में डांस करता नजर आ रहा है, जिन्हें देखकर आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Man Dance Video Viral: बिजी लाइफस्टाइल के चलते अक्सर लोग अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. ऐसे में कई बार बढ़ता वजन लोगों के लिए सिर दर्द बन जाता है, ऐसे में कई लोग डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हर परिस्थिति में खुद को खुश रखने का तरीका जानते हैं. कई लोग बड़े ही मस्तमौला होते हैं, जो जिंदगी का हर एक पल खुशी से जीना जानते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का दिन बना रहा है, जिसमें एक शख्स अपने खुशमिजाज अंदाज से लोगों का ध्यान खींच रहा है. वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में एक शख्स पंजाबी गाने पर मजेदार अंदाज में डांस करता नजर आ रहा है, जिन्हें देखकर आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे

वीडियो ने बनाया दिन

वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में शख्स का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो देख चुके लोग शख्स के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. शख्स के डांस मूव्स इतने जबरदस्त हैं कि, लोग बस एक टक उन्हें देखते रह जा रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने बांधें तारीफों के पुल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @rose_k01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'वजन तो सिर्फ एक नंबर है.' एक मिनट एक सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7 लाख 27 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, डांस करने की अगर इच्छा हो तो वजन सिर्फ नंबर ही होता है. दूसरे यूजर ने लिखा, भाई तो पैदा ही डांस करने के लिए हुआ था. तीसरे यूजर ने लिखा, लगता है मार्केट में नया अदनान सामी आ गया है. चौथे यूजर ने लिखा, ऐसा लग रहा है कि ये किकू शारदा की एकेडमी से आया है.

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
Indian Of The Year 2025: NDTV इंडियन ऑफ द ईयर में Aryan Khan