उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बार फिर ट्रैफिक रूल्स को तार-तार करने का मामला सामने आया है. नोएडा सेक्टर 33 में बीच सड़क थार के ऊपर डांस करना एक शख्स को भारी पड़ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि ब्लैक शॉट्स और बनियान पहने यह शख्स अंधेरी रात में ब्लैक थार के ऊपर चढ़कर डांस कर रहा है. यह वीडियो सेक्टर 33 स्थित एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है. वीडियो जब नोएडा पुलिस के हाथ लगा तो उन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई की. ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने और समाज में गलत संदेश पहुंचाने पर पुलिस ने शख्स का 38 हजार रुपये का चालान काट दिया है.
शख्स का कटा 38 हजार रुपये से ज्यादा का चालान
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ शख्स थार में जोर-जोर से गाना बजा रहे हैं और एक शख्स थार की छत पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता हुआ नाच रहा है. शख्स के आस-पास भी कुछ लोग देखे जा सकते हैं. वहीं, जब यह वीडियो एक्स हैंडल पर वायरल हुआ तो लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ यूपी पुलिस को टैग करते हुए इस पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) लखन सिंह यादव ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और वाहन व डांस करने वाले शख्स की पहचान कर उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 38,500 रुपये का चालान काटा है.
देखें Video:
पुलिस ने दी चेतावनी
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया था. पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट चुकी है. गौरतलब है कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस पहले चेतावनी दे चुकी है कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह के स्टंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस ने इस स्टंट को सार्वजनिक तौर पर खतरनाक बताया है. बता दें, इससे पहले भी नोएडा एलिवेटेड रोड से इस तरह के कई डिस्टर्बिंग वीडियो आ चुके हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि पुलिस ऐसे ही इन लोगों पर लगाम कसती रहे और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत देती रहे. पुलिस ने साफ कर दिया है कि सड़क पर स्टंट करने वालो को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.