iPhone के ऊपर फोड़ा अंडा फिर मारा हथौड़ा, 'मोबाइल कवर' बनाने का अजीबोगरीब जुगाड़ देख यूजर्स ने लगा दी क्लास

वायरल हो रहे वीडियो में एक इंफ्लुएंसर अपने आईफोन के पीछे उबले हुए अंडे को रखकर चकनाचूर कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
iPhone के ऊपर फोड़ा अंडा फिर मारा हथौड़ा

iPhone आजकल लोगों की कमजोरी बन गया है. जिसके पास है वो तो खुश है लेकिन जिसके पास नहीं है या फिर जो नहीं खरीद सकता, उसके लिए iPhone आज भी किसी सपने से कम नहीं है. अगर आपको भी iPhone पसंद है, तो वायरल हो रहा ये वीडियो आपको दुखी कर सकता है. दरअसल, एक इंफ्लुएंसर ने iPhone के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है, जो किसी को भी परेशान कर सकता है. शायद ही कोई अपने महंगे मोबाइल के साथ ऐसा कुछ करने की हिम्मत कर सकता है.

वायरल हो रहे वीडियो में एक इंफ्लुएंसर अपने आईफोन के पीछे उबले हुए अंडे को चकनाचूर कर रहा है. iPhone के ऊपर उबले अंडे को रखने के बाद वो उसके ऊपर बैक केस को रखता है और फिर उबले अंडे को क्रश करता है फिर उसे हथौड़े से अच्छे से सेट करता है. छिलके के साथ उबले अंडे को सेट करने के बाद आप देखेंगे कि वो बिलकुल एक फोन कवर जैसा लग रहा है. Scott Hentzepeter नाम के इस कंटेंट क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @scottsreality_ig पर इस वीडियो को शेयर किया है. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें Video:

इस वीडियो को अबतक 6 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- किसी का सपना किसी के लिए खिलौना है. दूसरे ने लिखा है- खाना बरबाद करने का क्या मतलब है. आज कल लोग व्यूज के लिए कुछ भी कर रहे हैं. तीसरे ने लिखा है- आईफोन है या एगफोन. आपकी इस बारे में क्या राय है? कमेंट करके जरूर बताइए.

Featured Video Of The Day
Mumbai Monorail Stuck: मुंबई में चेंबूर के पास पुल पर अटकी मोनोरेल
Topics mentioned in this article