अंकल ने माधुरी दीक्षित के गाने सारे लड़कों की...पर किया बवाल डांस, दिखाए ऐसे लटके-झटके, यूजर्स ने लिए खूब मज़े

बैकग्राउंड में गाना बज रहा है सारे लड़कों की कर दो शादी... जिस पर अंकल मस्ती से कमर मटकाकर झूम रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अंकल ने माधुरी दीक्षित के गाने सारे लड़कों की...पर किया बवाल डांस, दिखाए गजब लटके-झटके

सोशल मीडिया पर शादी-बारात में होने वाले मज़ेदार डांस के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं. शादी-बारात में अक्सर कुछ गेस्ट ऐसे होते हैं, जिन्हें स्टेज पर या फिर डीजे पर डांस करने का बड़ा शौक होता है. फिर शादी किसी की भी हो, वो अपना शौक पूरा जरूर करते हैं. और अक्सर ऐसे डांस लोगों के लिए यादगार भी बन जाते हैं. खासतौर पर तब जब कोई पुरुष लड़कियों वाले किसी गाने पर डांस कर रहा हो तब. बहुत से पुरुषों को डांस का काफी शौक होता है और जब वो लड़की वाले किसी गाने पर डांस करते हैं तो उनका डांस देखने लायक होता है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर तो आप भी अंकल के डांस के फैन हो जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अंकल शादी में बज रहे डीजे पर मस्ती से डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में गाना बज रहा है सारे लड़कों की कर दो शादी... जिस पर अंकल मस्ती से कमर मटकाकर झूम रहे हैं. अंकल बिलकुल माधुरी दीक्षित की स्टाइल में डांस कर रहे हैं और गाने के स्टेप्स भी फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं. अंकल डांस करते हुए पास खड़े बुजुर्ग शख्स को देखकर आंखों से इशारे करते हुए भी डांस कर रहे हैं और काफी खुश भी लग रहे हैं. वहां मौजूद लोग भी अंकल का डांस देखकर काफी खुश हो रहे हैं. 

देखें Video:

इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अंकल के डांस को बार-बार देख रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर basantfaizabadi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1 लाख 45 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और डांस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अरे वाह अंकल जी. दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | क्या Pakistan में मिलेगा बांग्लादेश? | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi