मेरा दिल ये पुकारे...पर शख्स ने उतारी पाकिस्तानी लड़की की नकल, किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- एक नंबर...

Man recreates Pakistani girl dance: इस वीडियो को अरसलान खान नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में, अरसलान, जो मुंबई से है, उनको वायरल परफॉर्मेंस को फिर से करते हुए देखा जा सकता है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मेरा दिल ये पुकारे...पर शख्स ने उतारी पाकिस्तानी लड़की की नकल

Man recreates Pakistani Girl Dance: अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब एक पाकिस्तानी लड़की (Pakistani girl) का एक शादी समारोह (wedding function) में मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर डांस (Mera Dil Ye Pukare Aaja) करते हुए एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया. यह ऑनलाइन वायरल हो गया और अब इंस्टाग्राम पर लोग इसे फिर से बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कई रीलों से भरा गया है. जिनमें से एक ने बहुत सारे लोगों का ध्यान खींचा है. इसमें एक शख्स को दिखाया गया है जो लड़की की परफॉर्मेंस को रीक्रिएट कर रहा है और आपको भी ये मिस नहीं करना चाहिए.

वायरल हो रहे इस वीडियो को अरसलान खान नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में, अरसलान, जो मुंबई से है, उनको वायरल परफॉर्मेंस को फिर से करते हुए देखा जा सकता है और उन्होंने इसे पूरी तरह से कॉपी किया. उसने आयशा नाम की पाकिस्तानी लड़की की पूरी तरह से नकल की और आप उसे लूप पर थिरकते हुए देख सकते हैं.

देखें Video:

Advertisement

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "जब भी मैं अपने इंस्टाग्राम स्क्रॉल फीड को रिफ्रेश करता हूं, यही दिखता है. सोचा बना ही लू."

Advertisement

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग अरसलान के परफॉर्मेंस से अविश्वसनीय रूप से प्रभावित हुए और कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "एक नंबर." दूसरे ने लिखा- लड़की से भी ज्यादा शानदार परफॉर्मेंस.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India