इस कारीगर को 5 नहीं 50 लाख दिया जाए... शख्स ने किया भयंकर जुगाड़, पलंग को बना दिया सड़क पर दौड़ने वाली कार, पब्लिक शॉक्ड

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने पलंग (Bed) को 4 व्हीलर गाड़ी में तब्दील कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पलंग को बना दिया सड़क पर दौड़ने वाली का

भारतीय लोगों के लिए हर मुश्किल का समाधान है जुगाड़. हमारे देश के लोग जुगाड़ करके किसी भी नामुमकिन काम को मुमकिन बना लेते हैं. या फिर किसी काम में अगर ज्यादा पैसे या ज्यादा समय लग रहा है, तो भी लोग जुगाड़ करके अपने काम को आसान बना लेते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर जुगाड़ वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार तो ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर आप सोचने लग जाएंगे कि आखिर ये हुआ कैसा और लोगों के दिमाग में ऐसे आइडिया कहां से आते हैं? ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने पलंग (Bed) को 4 व्हीलर गाड़ी में तब्दील कर दिया है.

इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने पलंग को कार में बदल दिया है. इस अनोखे आविष्कार में उसने जो किया वो देखकर हर कोई हैरान है. शख्स ने कार के पहिए, मोटर, स्टेयरिंग को पलंग की बॉडी में फिट कर दिया है. इतना ही नहीं, पलंग के बीच में ड्राइवर सीट के लिए भी जगह छोड़ी गई है. इस अनोखी गाड़ी पर सवार होकर शख्स इसे सड़क पर दौड़ा रहा है. जिसे देखकर सड़क पर जा रहे लोग दंग रह गए और उसका वीडियो बनाने लगे.

देखें Video:

Advertisement

इस मज़ेदार जुगाड़ वीडियो को इंस्टाग्राम पर @noyabsk53 नाम के अकाउंट शेयर किया गया है. वीडियो देखकर लोग यही सोच रहे हैं कि आखिर इस शख्स ने पलंग में पहिए, मोटर और स्टेयरिंग को कैसे फिट कर दिया है. वीडियो को अबतक 3 करोड़ 77 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स रील पर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जब पापा कहें- निकल जाओ मेरे घर से अपना बोरिया बिस्तर लेकर. दूसरे यूजर ने कहा- ये जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा- इस कारीगर को हम 5 लाख नहीं 50 लाख देंगे.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर मुहर के बाद Nirmala Sitharaman ने दिया Kiren Rijiju को पानी | Rajya Sabha