कपड़े धोकर निकला ही था शख्स, अचानक वॉशिंग मशीन में हुआ विस्फोट, उड़ गए इमारत के परखच्चे, Video डरा देगा

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स अपने कपड़े धोने और सुखाने के बाद निकल रहा है. कुछ ही सेकंड में एक वाशिंग मशीन में आग लग जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कपड़े धोकर निकला ही था शख्स, अचानक वॉशिंग मशीन में हुआ विस्फोट

आप जो वीडियो देखने वाले हैं, वह आपको झकझोर कर रख देगा और इससे उबरने में आपको थोड़ा समय लगेगा. इसमें एक शख्स मौत से बाल-बाल बचता दिख रहा है. उसे लकी कहें या महज इत्तेफाक; यह शख्स गंभीर रूप से घायल हो सकता था अगर लॉन्ड्रोमैट (Laundromat) में वाशिंग मशीन (washing machine) कुछ ही मिनट पहले आग की लपटों में फट जाती, जबकि वह अभी भी अंदर था. वीडियो को केवल बैंगर्स द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया था और इसे 4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स अपने कपड़े धोने और सुखाने के बाद निकल रहा है. कुछ ही सेकंड में एक वाशिंग मशीन में आग लग जाती है. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास कोई भी होता तो घायल हो सकता था.

देखें Video:

इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ यूजर्स ने अनुमान लगाया कि विस्फोट का कारण क्या हो सकता है जबकि अन्य ने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि आखिरकार वो शख्स सुरक्षित निकल आया.

प्रियंका चोपड़ा बोलीं, बॉलीवुड में मुझे कुछ लोगों ने किनारे कर दिया गया था, मैंने उन्हें माफ किया

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे