दुबई बाढ़ के दौरान बालकनी में भरा पानी साफ करते हुए शख्स ने अटेंड की Zoom meeting, Video वायरल, लोगों ने लिए खूब मज़े

16 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे रेगिस्तानी शहर-राज्य दुबई में डेढ़ साल से अधिक की बारिश कुछ ही घंटों में हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुबई बाढ़ के दौरान बालकनी में भरा पानी साफ करते हुए शख्स ने अटेंड की Zoom meeting

उद्यमी आकाश मेहता (Entrepreneur Akash Mehta) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह दुबई में अचानक आई बाढ़ के दौरान अपनी पानी से भरी बालकनी को साफ करते हुए ज़ूम मीटिंग (Zoom meetings) में भाग लेते दिख रहे हैं.

16 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे रेगिस्तानी शहर-राज्य दुबई में डेढ़ साल से अधिक की बारिश कुछ ही घंटों में हो गई. इस बीच, फैबल और माने के सीईओ आकाश मेहता (Fable and Mane CEO Akash Mehta) ने ज़ूम कॉल (Zoom calls) करते हुए बाढ़ से निपटने और अपनी बाढ़ वाली बालकनी से सड़कों पर पानी फेंकते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया.

वीडियो में आकाश को डस्टपैन से खुद पर पानी डालते हुए भी दिखाया गया है. बाद में, उन्हें अपने लैपटॉप पर ज़ूम कॉल में शामिल होते देखा जा सकता है, जिसमें वह कहते हैं, "अरे, मुझे खेद है कि मुझे देर हो गई, मुझे पानी से कुछ समस्या हो रही थी."

देखें Video:

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आकाश मेहता ने कैप्शन दिया, "आज मजा आया!" ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा खूब सराहा गया. कई यूजर्स ने इसका मज़ा लिया और पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट शेयर किए.

एक व्यक्ति ने कहा, "मैं मर रहा हूं, हमें जल्द से जल्द पूरा डांस चाहिए." एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "आप अब तक के सबसे मजेदार संस्थापक हैं." एक अन्य कमेंट में कहा गया, "सिर्फ मजे के लिए बार-बार देखा गया." ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो 15 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

Advertisement

ये Video भी देखें: Bulandshahr में पवन ने UPSC Exam में 239वीं Rank हासिल कर कायम कर दी है एक मिसाल

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Balasaheb Thackeray के उत्तराधिकारी पर क्या बोले Vageesh Saraswat | NDTV India
Topics mentioned in this article