VIDEO: शख्स जबरदस्त तरीके से सिखा रहा है कोरियन भाषा, 30 सेकेंड में सिखाने का किया दावा!

Korean Influencer Video: हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स एक जबरदस्त तरीके से हिंदी का यूज करके 30 सेकंड के अंदर लोगों को कोरियाई भाषा सीखाने का दावा कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिंदी जानते हैं तो 30 सेकेंड में सीख सकते हैं कोरियन भाषा!

Know Korean Language In 30 Seconds: 'सीखने की कोई उम्र नहीं होती' ऐसा सिर्फ कहा ही नहीं जाता, बल्कि उम्र के अलग-अलग पड़ावों पर नई-नई चीजें सीखकर लोगों ने इसे साबित भी किया है, फिर चाहे बात भाषा सीखने की हो या किसी खेल को खेलने की या फिर किसी ऐसी तकनीक को सीखने की, जिसे देख कर ही कई लोग घुटने टेक देते हैं, लेकिन इनमें से कुछ लोग खुद पर भरोसा करने और अपनी कड़ी मेहनत जो चाहते हैं, वो पा ही लेते हैं. आज के समय हर कोई ज्यादा ज्यादा सीखने पर जोर देता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो नई भाषा सीखने के लिए तरह-तरह के तरीके खोज निकालते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये काफी टेढ़ी खीर है. हालांकि, ऐसे लोगों के लिए हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

दरअसल, हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स एक जबरदस्त तरीके से हिंदी का यूज करके 30 सेकंड के अंदर लोगों को कोरियाई भाषा सीखाने का दावा कर रहा है. इस बात पर शायद आप भी भरोसा न करें, लेकिन यह सच है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को obabo0813 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को इसी साल 4 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 61 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यदि आप हिंदी जानते हैं, तो आप 30 सेकंड में कोरियाई बोल सकते हैं.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

दरअसल, भारत में रहने वाला यह कोरियाई इन्फ्लुएंसर अक्सर कोरियाई सीखने में दूसरों की हेल्प करने के लिए इंटरनेट पर ट्यूटोरियल वीडियो शेयर करता रहता है. वीडियो को शेयर करते हुए शख्स बता रहा है कि, कैसे अलग-अलग हिंदी शब्दों को मिलाकर फ्लुएंसी से बोलना कुछ कोरियाई सेंटेन्सेज की तरह ही लगता है. वीडियो में शख्स कहता है, 'मैं तुम्हें 5 वाक्य सिखाने जा रहा हूं.' वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपको कोरियाई लोगों को हिंदी सिखाने के साथ शुरू करना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कोरियन तो तमिल और संस्कृति से मिलता-जुलता है.'

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, ब्लैक में दिखा 'किलर लुक'

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal की PM Modi को चिट्ठी, जमीन केंद्र दे, घर दिल्ली सरकार बनाएगी