होटल के AC में छिपा कैमरा? वायरल वीडियो ने बढ़ाई लोगों की टेंशन

Hidden Camera In Hotel Room: इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक शख्स होटल में कथित तौर पर कमरे के अंदर हिडेन कैमरा मिलने का दावा करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
होटल के कमरे में मिला हिडेन कैमरा, शख्स के वीडियो पर सोशल मीडिया पर मचा घमासान

Guy Finds Hidden Camera In Window Ac Of Hotel Room: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने होटल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में एक शख्स दिल्ली के पहाड़गंज स्थित एक होटल में कथित तौर पर कमरे के अंदर हिडेन कैमरा मिलने का दावा करता है. खास बात ये है कि जिस जगह कैमरा छिपा मिला, उसने हर किसी को चौंका दिया.

होटल रूम में हिडेन कैमरा(Delhi hotel hidden camera)

Instagram पर @tauheedking168 नाम के यूजर द्वारा शेयर की गई इस Reel को अब तक 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 37 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में शख्स बताता है कि, वह किसी भी होटल में रुकने से पहले कुछ जरूरी चीजें चेक करता है. शुरुआत में वह आइना, बल्ब होल्डर और अन्य सामान्य स्थानों को चेक करता है, लेकिन जब वह विंडो AC के पास पहुंचता है, तो कूलिंग मीटर के बगल में एक कैमरा जैसा उपकरण दिखाता है और दावा करता है कि यह हिडेन कैमरा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

होटल रूम के एसी में कैमरा वीडियो (hotel room privacy issue)

59 सेकंड की इस क्लिप में शख्स कहता है, कहीं भी जाइए, ये चीज जरूर चेक करिए. उसके बाद वह उस पॉइंट को दिखाता है, जहां वह कथित कैमरा मौजूद होने की बात कहता है. हालांकि, इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन दो भागों में बंटे हुए हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह एक गंभीर मुद्दा है और होटल्स को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए. वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स वीडियो को फेक बता रहे हैं. उनका कहना है कि वह कैमरा नहीं बल्कि AC का रिमोट सेंसर है. 

Advertisement

यूजर्स बोले- AC का सेंसर है (AC sensor or camera)

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ये तो AC का सेंसर है, कैमरा नहीं. वहीं दूसरे ने कहा, ऐसा लग रहा है जैसे लोगों को बेवजह डरा रहे हो. कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि अगर यह सच था तो पहले पुलिस को क्यों नहीं बुलाया गया? यह पहली बार नहीं है जब होटल रूम्स में हिडेन कैमरा पाए जाने के दावे हुए हैं. इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार चर्चा का कारण वो जगह है जहां यह कैमरा दिखाया गया, AC का सेंसर. अब यह वीडियो भले ही सच हो या अफवाह, लेकिन इससे एक बार फिर यह सवाल ज़रूर उठ गया है कि होटल की प्राइवेसी और सुरक्षा कितनी जरूरी है और क्या हमें अपनी तरफ से भी कुछ सतर्कता बरतनी चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: Raj Thackeray पर पोस्ट करने वाले शख्स के घर MNS कार्यकर्ताओं का हंगामा