ChatGPT ने बचाई जान..जिस मर्ज को डॉक्टर भी नहीं पकड़ सके, उस बीमारी को AI ने पकड़ लिया

हाल ही में एक शख्स ने ChatGPT को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. शख्स की मानें तो ChatGPT की वजह से उसकी जान बच गई. पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ChatGPT ने ऐसे बचाई शख्स की जान, Reddit पर पोस्ट हुआ वायरल

ChatGPT saved life: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के बारे में आज की तारीख में ऐसा ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा. छोटे से छोटे और बड़े से बड़े मुश्किल सवालों का चुटकियों में जवाब देने वाला AI इन दिनों किसी और वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किसी की जान बचा सकता है? हाल ही में एक शख्स ने रेयर किडनी की बीमारी 'ChatGpt' की मदद से ठीक कर ली, ऐसा दावा किया जा रहा है. आजकल की कमाल की तकनीक ने हमारी जिंदगी में कई अहम बदलाव लाए हैं. हाल ही में एक व्यक्ति ने दावा किया कि ChatGPT ने उसे एक गंभीर, जानलेवा बीमारी का निदान कर उसकी जान बचाई. इस व्यक्ति ने Reddit पर अपनी कहानी साझा की, जिसमें उसने बताया कि एक हल्की वर्कआउट के बाद अचानक उसके शरीर में भारी दर्द और कमजोरी महसूस हुई. जब उसका स्वास्थ्य बिगड़ा, तो उसने ChatGPT से सलाह ली और वह चौंक गया जब AI ने उसे तुरंत अस्पताल जाने का सुझाव दिया.

ChatGPT ने पहचान की 'रैब्डोमायोलाइसिस'

व्यक्ति ने जब अपने लक्षणों की जानकारी ChatGPT को दी, तो AI ने उसे बताया कि उसके लक्षण 'रैब्डोमायोलाइसिस' (Rhabdomyolysis) से मेल खाते हैं, जो एक गंभीर स्थिति है. रैब्डोमायोलाइसिस में मांसपेशियों की क्षति तेजी से होती है, जिससे किडनी को नुकसान, मेटाबोलिक एसिडोसिस और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन जैसी जटिलताएं हो सकती हैं. अगर इसे इलाज न मिले, तो यह मौत का कारण भी बन सकता है.

इमरजेंसी में जाना पड़ा अस्पताल 

ChatGPT की सलाह पर उस व्यक्ति ने तुरंत अस्पताल जाकर परीक्षण करवाया और परिणामस्वरूप उसे रैब्डोमायोलाइसिस का पता चला. व्यक्ति ने कहा कि "उन्होंने मेरे रक्त परीक्षण किए और पता चला कि मुझे गंभीर रैब्डोमायोलाइसिस हो गया था. मुझे एक हफ्ते तक अस्पताल में IVs और निगरानी में रहना पड़ा."

Advertisement

ChatGPT ने किया सटीक निदान  

दिलचस्प बात यह थी कि उस व्यक्ति ने अपने टेस्ट रिजल्ट्स का विश्लेषण ChatGPT से किया और पाया कि AI द्वारा दी गई जानकारी और डॉक्टर के निदान में कोई अंतर नहीं था. व्यक्ति ने बताया कि, "ChatGPT ने मुझे पहले ही बता दिया था कि क्या हो रहा है, इससे पहले कि डॉक्टर मुझे बताए."

Advertisement

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं 

यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और दुनियाभर से यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "OP(ऑरिजनल पोस्टर) खुश हूं कि आप ठीक हैं और हां, ChatGPT इन मामलों में बहुत अच्छा है." वहीं एक और यूजर ने कहा, "यह वही तरीका है जिसमें GPT को मेडिकल सलाह के लिए उपयोग किया जाना चाहिए. आप लक्षण बताते हैं और फिर पेशेवर डॉक्टर से पुष्टि कर सकते हैं. यह वेबMD से कई कदम आगे है जो हर बार कैंसर का सुझाव देता है."  अब, जब लोगों को इस तकनीकी मदद का सही तरीके से इस्तेमाल करना आ गया है, तो इसके जरिए कई लोगों को जीवन में बड़ी मदद मिल सकती है.

Advertisement

एक और AI चमत्कार: फ्रैक्चर का निदान

हाल ही में एक महिला ने Elon Musk के Grok AI चैटबोट का उपयोग किया, जिसने उसकी बेटी के फ्रैक्चर का निदान किया, जो पहले डॉक्टरों ने मिस कर दिया था. महिला ने Grok को अपनी बेटी के X-ray को विश्लेषण करने के लिए कहा और बाद में विशेषज्ञ ने पुष्टि की कि उसे डिस्टल रेडियल हेड फ्रैक्चर था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh में क्यों निकले Bulldozers? | Ambikapur | News Headquarter
Topics mentioned in this article