कुत्ते के बच्चे को बैग में लेकर ट्रेन में सफर कर था शख्स, प्यार से गोद में लिए बैठा था, देख दिल हार बैठे लोग

लोकल ट्रेन में अपने बैग में एक छोटे कुत्ते (Puppy) को ले जाते हुए एक शख्स की क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुत्ते के बच्चे को बैग में लेकर ट्रेन में सफर कर था शख्स

दिल को छू लेने वाली सामग्री में  हमारे पास आज एक वीडियो है जो आपको तुरंत ओह कहने पर मजबूर कर देगा. लोकल ट्रेन में अपने बैग में एक छोटे कुत्ते (Puppy) को ले जाते हुए एक शख्स की क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गई है. इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था और इंटरनेट इस क्यूट नजारे को देखकर खुद को रोक नहीं पा रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को पेट टाउन नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में, एक शख्स को अपने बैग के अंदर एक प्यारा लैब्राडोर पिल्ला ले जाते हुए देखा जा सकता है. दोनों लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे और दोनों पहले सो रहे थे. कुत्ता जल्द ही जाग गया और अपने चारों ओर देखा.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "शुद्ध प्रेम."

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 20.8 मिलियन बार देखा गया. इंस्टाग्राम यूजर्स बस प्यार में थे और कमेंट सेक्शन में अपने विचार शेयर किए. एक यूजर ने लिखा, "मैं इसी के लिए जी रहा हूं." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "आपके पास मेरा दिल है भाई."

Featured Video Of The Day
KKR vs RCB: Virat Kohli के Test Cricket से Retirement के बाद सफेद जर्सी पहने Stadium पहुंचे फैंस