सोलन-शिमला हाईवे पर चलती SUV पर स्टंट करता दिखा शख्स, वायरल Video देख उड़े लोगों के होश, बोले- कार चला कौन रहा है?

इस वीडियो में एक व्यक्ति को सोलन-शिमला हाईवे के एक संकरे और घुमावदार हिस्से पर गाड़ी चलाते हुए लापरवाही से स्टंट करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोलन-शिमला हाईवे पर चलती SUV पर स्टंट करता दिखा शख्स

सड़कों पर चलते हुए स्टंट करने का सिलसिला थम नहीं रहा. अब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति को सोलन-शिमला हाईवे (Solan Shimla Highway) के एक संकरे और घुमावदार हिस्से पर गाड़ी चलाते हुए लापरवाही से स्टंट करते देखा जा सकता है. एक्स यूजर रतन ढिल्लों द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने तब से सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा कर दिया है.

किसी अन्य वाहन से रिकॉर्ड की गई वायरल क्लिप में पीली शर्ट पहने हुए व्यक्ति को एक एसयूवी के ड्राइवर की तरफ वाले सामने के दरवाजे पर लापरवाही से खड़ा देखा जा सकता है. जैसे-जैसे कैमरा करीब आता गया, ऐसा लगता है कि एसयूवी को कोई कंट्रोल नहीं कर रहा था, क्योंकि ड्राइवर खिड़की से बाहर लटककर खड़ा था. वीडियो को शेयर करते हुए, ढिल्लों ने लिखा, "नया दिन, नई नीच इस तरह के लोग सीमाओं को लांघते रहते हैं. उम्मीद है कि हिमाचल पुलिस आखिरकार किसी को उदाहरण बनाने का फैसला करेगी."

यहां देखें:

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे 30,000 से अधिक बार देखा गया और ढेरों लोगों ने उस ड्राइवर के खिलाफ कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, "वह दिन दूर नहीं जब भारत में पर्यटन उद्योग को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. गुंडागर्दी, छेड़छाड़, गाली-गलौज, सड़क पर गुस्सा और दूसरी चीजें. हिमाचल में, मैंने कभी भी परिवार के साथ सुरक्षित महसूस नहीं किया."

दूसरे ने लिखा, "मुझे याद है कि जब मैं कसौली गया था, तो एक कपल ने हमें जल्दबाजी में ओवरटेक किया. उन्होंने एक कार को रोककर उसका रास्ता ब्लॉक कर दिया. बाहर निकलकर उन्होंने उस आदमी को उसकी पत्नी और एक बच्चे के सामने सड़क के बीचों-बीच पीटा."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे नहीं पता कि वह इस स्थिति में कार कैसे चला रहा है, जिससे वह खुद को और कार में और बाहर मौजूद सभी लोगों को गंभीर रूप से खतरे में डाल रहा है. उसे तुरंत जेल जाना चाहिए."

Advertisement

ये भी पढ़ें: बैलून जैसा बेबी बंप, प्रेग्नेंट महिला का हाल देख लोग हैरान, सच्चाई जान जता रहे हमदर्दी, वायरल हुआ Video

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में किसने की 'गब्बर सिंह' से Lalu Yadav की तुलना? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article