अक्सर हमारे दिमाग में कुछ नया करने का विचार आता है, कई बार तो ऐसी खुराफाती चीजें भी दिमाग में आ जाती हैं, जिन्हें हम करना तो चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पाते. और यही खुराफाती और अजीबोगरीब चीजें कई बार हमारे लिए नए रास्ते खोल देती हैं या फिर लोगों के बीच हमें लोकप्रिय भी बना देती हैं. जैसे कि एक शख्स को ही ले लीजिए, जिसमें अपने तेज दिमाग और जुगाड़ से एक ऐसा घर बना डाला है, जिसे बनाने में न तो सीमेंट की जरूरत पड़ी और न हीं ईंट की. इन सबके बिना ही शख्स ने एक शानदार घर बना डाला है, जिसकी जह से वो सुर्खियों में छाया हुआ है और उस घर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
इस शख्स ने ईंट या सीमेंट से नहीं बल्कि प्लास्टिक की बोतलों से शानदार घर बनाया है. प्लास्टिक की बोतलों से बने इस घर की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. ट्विटर पर @iwanfals नाम के अकाउंट द्वारा इन तस्वीरों को शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है. इस घर का एक वीडियो भी Youtube पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक कम उम्र के लड़के ने बेकार प्लास्टिक की बोतलों से कैसे एक खूबसूरत घर बना डाला है.
देखें Photos:
वीडियो में आप देखिए कि इस घर में खिड़की, दरवाजे और रोशनदान सभी कुछ है. ये वीडियो फ्लेम मीडिया नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया है. गर कोई घर की बनावय और खूबसूरती को देखकर हैरान है. लोग जुगाड़ से इस घर को बनाने वाले शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.