ऑटो में लोगों को सोते तो हुए सभी ने देखा होगा और ज्यागातर ऑटो ड्राइवर तो ऑटो को ही अपना घर समझते हैं. दिनभर मेहनत करके ऑटो चलाते हैं और रात को थककर उसी में सो जाते हैं. लेकिन क्या आपने यह सुना या देखा है कि किसी ने ऑटो को ही अलीशान घर में कन्वर्ट कर दिया हो. यह सुनकर आपको हैरानी होगी लेकिन अरुण प्रभु नाम के एक शख्स ने अपने ऑटो (autorickshaw) को एक शानदार घर (mobile home) में कन्वर्ट कर दिया है, जिसमें सभी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. इसे देखने के बाद महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा (Businessman Anand Mahindra) भी अरुण की कला के दीवाने हो गए हैं और इसे ट्विटर पर भी शेयर किया है.
देखें Photos:
आनंद महिंद्रा ने पोस्ट शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, कि अरुण ने इसके जरिए कम स्पेस की पावर को दिखाया है, जो कोरोना काल के बाद घूमने के शौकीन लोगों के लिए एक बड़ा ट्रेंड बन सकता है. उन्होंने आगे लिखा, कि अगर अरुण बोलेरो पिकअप (Bolero pickup) के टॉप पर ऐसा कुछ बना सकें तो उन्हें ख़ुशी होगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से उन्हें अरुण से कनेक्ट करने की भी बात कही.
आपको बता दें कि यह एक मोबाइल हाउस है जिसे चेन्नई के अरुण प्रभु (Chennai-based architect Arun Prabhu) ने डिजाइन किया है. अरुण ने अपने ऑटो को एक ऐसे घर में बदल दिया है ,जिसमें आम घरों जैसी सुविधाएं भी हैं. इसमें काफी जगह है और वेंटिलेशन का भी अच्छा इंतजाम है. इतना ही नहीं, अरुण ने इसमें खिड़कियां और दरवाजे देने के साथ छत पर कपड़े सुखाने की भी व्यवस्था की है.