कमरे में शख्स ने बना दिया Fish Aquarium, मछलियों के लिए लगाया कूलर

सोशल मीडिया पर ऐसे घर की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें शख्स ने कमरे के अंदर फिश एक्वेरियम बना दिया. लोगों ने कहा ये तो लॉ बजट अंबानी हाउस है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कभी नहीं देखा होगा ऐसा फिश एक्वेरियम

कहते हैं शौक बड़ी चीज है और जिन लोगों को किसी चीज का शौक होता है, वह अपनी मन की कैसे भी कर ही लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स ने अपने कमरे के अंदर ही फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium) बना डाला है, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं.

कमरे में फिश एक्वेरियम

शेयर किए गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कमरे में फिश एक्वेरियम बनाया गया है, जो देखने में छोटा स्विमिंग पूल जैसा लग रहा है. बता दें कि, जिस तरह स्विमिंग पूल में पत्थरों और टाइल का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक उसी तरह का डिजाइन इस एक्वेरियम का भी है. यही नहीं ये एक्वेरियम ऊपर से पारदर्शी शीट से ढका हुआ है, ताकि किसी भी तरह की कोई गंदगी उसके अंदर न जाएं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

एक्वेरियम में तैर रहे हैं मछली और कछुआ, लगाया कूलर

जैसे एक नॉर्मल एक्वेरियम में आपको मछलियां तैरती दिखाई देती हैं, ठीक उसी तरह कमरे में बने इस एक्वेरियम में भी कई प्रकार की मछलियां दिखाई दे रही हैं. इनके साथ ही एक कछुआ भी है, जो इन मछलियों के साथ मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है. सबसे खास बात ये है कि एक्वेरियम के पास एक कूलर भी लगा है, जो शायद मछलियों को गर्मी से राहत देने के लिए रखा गया है. एक्वेरियम को देखकर लग रहा है कि बनाने  वाले इस पर काफी अच्छे से रिसर्च की है और हर एक बारीकी का ध्यान रखा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो को अब तक 59 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और कई रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लगता है शख्स बहुत अमीर है'. वहीं एक ने कहा, 'ये घर है या कुछ और'. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: महागठबंधन का Patna मंथन, मीटिंग में कौन-कौन? | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav