शख्स ने धधकते ज्वालामुखी पर बनाया Pizza, एक्स्ट्रा चीज और टुमैटो सॉस के साथ मिनटों में कर लिया तैयार

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक डेविड नाम का शख्स ने ज्वालामुखी (volcano) के धधकते लावा के ऊपर पिज्जा बना डाला है. डेविड ने अपनी जान को जोखिम में डालकर ये पिज्जा बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शख्स ने धधकते ज्वालामुखी पर बनाया Pizza, एक्स्ट्रा चीज और टुमैटो सॉस के साथ मिनटों में कर लिया तैयार

दुनिया में बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जिन्हें पिज्जा खाना पसंद न हो. आजकल लगभग सभी पिज्जा के दीवाने होते हैं. लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से जबसे लॉकडाउन लगा है, तो पिज्जा (Pizza) के शौकीन लोगों ने अपने घर में ही पिज्जा बनाना शुरु कर दिया है. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. आप सोचेंगे की भला पिज्जा बनाने का ये कौन सा तरीका है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक डेविड नाम का शख्स ने ज्वालामुखी (volcano) के धधकते लावा के ऊपर पिज्जा बना डाला है. डेविड ने अपनी जान को जोखिम में डालकर ये पिज्जा बनाया.

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, डेविड ने ग्वाटेमाला (Guatemala) के एक्टिव वोल्केनो पर पिज्जा बनाया. इसके डेविड ने लावा के ऊपर पैन रखा. फिर पैन पर पिज्जा बेस पर चीज और मीट के साथ पिज्जा बेक किया. ये अनोखा पिज्जा 1800 फ़ारेनहाइट पर बेक किया गया. उन्होंने सबसे पहले 2013 में पहाड़ पर पाई जाने वाली छोटी चट्टानों में पिज्जा बनाने की शुरुआत की थी.

पिज्जा बनाने के लिए डेविड ने अपने हाथों में प्रोटेक्टिव ग्लव्स पहने थे, ताकि उसके हाथ लावा से जल ना जाएं. कुछ ही देर में पिज्जा लावा की गर्मी में बनकर तैयार हो गया. जानकारी के मुताबिक, ग्वाटेमाला का ये एक्टिव वोल्केनो अब तक दो दर्जन से ज्यादा बार फूट चुका है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत
Topics mentioned in this article