शख्स ने सोनू सूद से मांगी मदद, कहा- सेलेना गोमेज से मेरी शादी करवा दो सर... एक्टर का जवाब सुन कंट्रोल नहीं होगी हंसी

एक ट्विटर यूजर आरव के चौधरी ने सोनू सूद को एक ट्वीट में लिखा कि वह सेलेना गोमेज़ से शादी करना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें उनकी मदद की ज़रूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शख्स ने सोनू सूद से मांगी मदद, कहा- सेलेना गोमेज से मेरी शादी करवा दो सर...

सोनू सूद (Sonu Sood) को रोजाना मदद के लिए सैकड़ों कॉल और मैसेज आते हैं. कुछ लोग इलाज के लिए पैसों की वजह से उनके पास पहुंचते हैं, तो कुछ लोग रोजगार की तलाश में उनके पास आते हैं. अभिनेता मदद के लिए अपने दरवाजे पर आने वाले हर इंसान की मदद करने की कोशिश करते हैं. लेकिन, जब एक ट्विटर यूजर अपनी समस्या लेकर एक्टर के पास पहुंचा, तो उसे अपनी समस्या का कोई समाधान नहीं मिला.

एक ट्विटर यूजर आरव के चौधरी ने सोनू सूद को एक ट्वीट में लिखा कि वह सेलेना गोमेज़ से शादी करना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें उनकी मदद की ज़रूरत है. ट्वीट में लिखा था, "मेरी शादी करवा दो सर सेलेना गोमेज से."

इस पर एक्टर ने कहा, “बेटा अब तू एक्टिंग छुड़वाकर मुझसे मैरिज ब्यूरो ही खुलवाएगा.”

इससे पहले सोनू सूद ने हिमाचल प्रदेश से एक वीडियो शेयर किया था. उनकी मुलाकात बिहार के एक किशोर से हुई जो सड़क के किनारे स्ट्रॉबेरी बेच रहा था. उन्होंने स्ट्रॉबेरी का बचा हुआ स्टॉक खरीदकर उसकी मदद की.

सत्यप्रेम की कथा फिल्म कैसी है और क्या है इस फिल्म की खामियां और खूबियां?

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग