सामान बेचने के लिए शख्स ने फेसबुक पर डाली थी तस्वीर, फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

आजकल घर की चीज़ों को ऑनलाइन बेचना बहुत आम हो गया है. गैर-ज़रूरी चीज़ों को हम सोशल मीडियो के ज़रिए बेच देते हैं. इससे हमारा समय बचता है और आसानी से पैसे भी मिल जाते हैं. अमेरिका में एक शख्स ने ऐसा ही किया, मगर उसको ऑनलाइन सामान बेचना महंगा पड़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

आजकल घर की चीज़ों को ऑनलाइन बेचना बहुत आम हो गया है. गैर-ज़रूरी चीज़ों को हम सोशल मीडियो के ज़रिए बेच देते हैं. इससे हमारा समय बचता है और आसानी से पैसे भी मिल जाते हैं. अमेरिका में एक शख्स ने ऐसा ही किया, मगर उसको ऑनलाइन सामान बेचना महंगा पड़ गया. अमेरिकी शख्स ने एक सामान बेचने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया. इसके लिए शख्स ने फ़ेसबुक पर फोटो भी शेयर की मगर उसकी एक गलती ने उसे जेल पहुंचा दिया. दरअसल, अनजाने में उस शख्स ने उस तस्वीर के साथ ऐसी चीज़ शेयर कर दी, जो पुलिस को बिल्कुल पसंद नहीं आई. ये ख़बर ज़रा हटके है... ध्यान से पढ़िएगा.

ये कहानी है अमेरिका के मिसौरी में रहने वाले जेम्स कर्ट्ज (James Kertz) की. वो ऑनलाइन कैटालिटिक कन्वर्टर बेचने की कोशिश कर रहा था. उसने इसकी फोटो खींचकर फेसबुक के मार्केटप्लेस में शेयर कर दिया. लेकिन इस तस्वीर की वजह से आज वह सलाखों के पीछे है. दरअसल इस तस्वीर के साथ उसने ड्रग की फोटो भी शेयर कर दी. इस वजह से पुलिस उसे ढूंढते हुए उसके घर पहुंची और उठाकर ले गई. 

मिसौरी पुलिस ने खुद इस अजीबोगरीब घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले उसकी जांच जरूर कर लें. कई बार अनजाने में हमें लेनी के देनी पड़ जाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mid Day Meal पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया | Rajasthan News | Khabron Ki Khabar