शहरों में तो कम लेकिन गांवों में आज भी बैल गाड़ियां (Bullock Cart) सड़कों पर नज़र आती हैं. जिनपर ढेर सारा सामान लदा होता है और बैल उन्हें खींच रहे होते हैं. फिर चाहे वो तपती गर्मी हो या फिर कड़ाके की ठंड, बैल हर मौसम में अपने शरीर को तकलीफ देकर मेहनत करते हैं. वहीं, अगर बैल की रफ्तार धीमी हो जाए तो मालिक उसकी रफ्तार को तेज करने के लिए तुरंत उसपर चाबुक चला देता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है. इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया है. जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि मानवता सच में अब भी जिंदा है.
वायरल हो रही इश तस्वीर को ट्विटर पर @DoctorAjayita नाम के यूजर ने शेयर किया है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- जिसने भी ये किया है मैं उसका दिल से सम्मान करती हूं. इस तस्वीर को अबतक 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि, इस बात की जानकारी अब तब नहीं मिल पाई है कि ये तस्वीर कहां की है.
देखें Photo:
फोटो में आप देख सकते हैं कि बैल सको धूप न लगे इसके लिए शख्स ने जुगाड़ करके बैलगाड़ी पर बांस और बोरी से छाया कर दी है, ताकि बैल तपती गर्मी से बच सके. सोशल मीडिया पर इस फोटो ने लोगों का दिल जीत लिया है. लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इससे सभी को सीखने की जरूरत है. पशुओं से सिर्फ काम ही नहीं लेना चाहिए बल्कि उनका इस तरह से ख्याल भी रखना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छा मालिक वही होता है जो अपने कर्मचारियों के साथ इंसानियत का और अच्छा व्यवहार करे.
ये वीडियो भी देखें: स्पाइडर मैन की तरह बिल्डिंग पर चढ़ जाता है ये शख्स, देखकर रह जाएंगे हैरान