जुगाड़ से बना दी अनोखी बाइक, पानी में जाते ही बन जाती है बोट, कई देश कर रहे इस गाड़ी की डिमांड

वीडियो को ट्विटर पर @pareekhjain नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- बाइक कम बोट (Bike Cum Boat).

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जुगाड़ से बना दी अनोखी बाइक, पानी में जाते ही बन जाती है बोट

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने नामुमकिन काम को भी मुमकिन कर दिखाया है. इस जुगाड़ को देखकर आपको भी मज़ा आ जाएगा. और आप ये जुगाड़ करने वाले शख्स की तारीफ करते नहीं थकेंगे. क्योंकि ये तो शायद कोई भी कभी सोच नहीं सकता कि कोई बाइक कभी नाव बन सकती है.

शख्स का जुगाड़ देख लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा है. वीडियो को ट्विटर पर @pareekhjain नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- बाइक कम बोट (Bike Cum Boat). 19 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स तीन पहिए वाली एक काले रंग की गाड़ी पर बैठा है. फिर वो हैंडल पकड़कर खींचता है और बड़े आराम से सीट पर लेट जाता है. गाड़ी में उसने ऊपर से छाव का इंतज़ाम कर रखा है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि शख्स बाइक को बोट बनाकर पानी में चलाने लगता है. फिर वो पानी से निकलकर मैदान में अपनी गाड़ी को दौड़ाता दिख रहा है. 

देखें Video:

Advertisement

इस जुगाड़ को देख हर कोई हैरान है और इसकी जितनी तारीफ की जाए वो भी कम है. 16 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चाइना के लोग हमसे ज्यादा जुगाड़ू होते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- मानसून सीजन में ये भारत के कई शहरों में काम आ सकता है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

वीडियो: न्यूयॉर्क में इंतजार कर रहे शख्स को पीएम मोदी ने दिया ऑटोग्राफ

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade 2024: Lieutenant General Bhavnish Kumar और Lieutenant Ahaan Kumar से खास बातचीत