सरदार जी ने धमाकेदार अंदाज में किया भांगड़ा, IPS बोला- 'पत्नी के क्वारंटाइन होने के बाद वाला जश्न' - देखें मजेदार Video

एक शख्स का भांगड़ा (Man Amazing Dance) करते हुए वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. वो इतना खुलकर भांगड़ा करते दिख रहे हैं, कि आस-पास वाले डांस कर रहे लोग भी पीछे हट गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सरदार जी ने धमाकेदार अंदाज में किया भांगड़ा, IPS ने दिया ऐसा मजेदार रिएक्शन - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शख्स का भांगड़ा (Man Amazing Dance) करते हुए वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. वो इतना खुलकर भांगड़ा करते दिख रहे हैं, कि आस-पास वाले डांस कर रहे लोग भी पीछे हट गए. इस वीडियो को अलग एंगल से शेयर किया जा रहा है. लोगों ने इस डांस को ठीक उस तरह बताया, कैसे पत्नी 14 दिन के क्वारंटाइन होने के बाद पति का रिएक्शन होता है. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को शेयर किया है.

यह वीडियो पुराना है. इसे पिछले साल भी काफी शेयर किया गया था. इस बार फिर चर्चा में आ गया है. वीडियो में शख्स गजब अंदाज में भांगड़ा कर रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'इनकी पत्नी 14 दिन के क्वारंटाइन में चली गई हैं.' 

रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जश्न का समय.'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 12 मई की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक 500 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं...

Featured Video Of The Day
Viral Bowling Girl: Tendulkar की एक Post ने बदली Sushila Meena की ज़िंदगी, तो अब RCA ने गोद लिया