कान के दर्द से तड़प उठी महिला, जांच में पता चला मकड़ी ने अंदर बना लिया है घोंसला, पैदा करने वाली थी बच्चे

एक अमेरिकी महिला के लिए कीड़े से जुड़ा अनुभव कुछ ज्यादा ही खतरनाक साबित हुआ. Luuy Wild को अपने कान के अंदर से खरोचने जैसी आवाजें आ रही थी. उन्हें लगा कि कान के अंदर जमे मोम के कारण ऐसा हो रहा है, लेकिन जब असलियत सामने आई तो उनके होश ही उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कान में घुस गई मकड़ी, फिर जो हुआ सुन उड़ जाएंगे होश.

Spider Forms Web in Womans Ear: हमारे आसपास तरह-तरह के कीड़े पाए जाते हैं, जो कभी-कभी हमारे लिए परेशानी का कारण भी बन जाते हैं, लेकिन एक अमेरिकी महिला के लिए कीड़े से जुड़ा अनुभव कुछ ज्यादा ही खतरनाक साबित हुआ. Luuy Wild को अपने कान के अंदर से खरोचने जैसी आवाजें आ रही थी. उन्हें लगा कि कान के अंदर जमे मोम के कारण ऐसा हो रहा है, लेकिन जब असलियत सामने आई तो उनके होश ही उड़ गए.

कान में घुस गई मकड़ी

New York Post की रिपोर्ट के अनुसार पार्ट टाइम टीचर और कंटेट क्रियेटर Luuy Wild कुछ दिनों से परेशान थी. उन्हें अपने एक कान के अंदर से खरोचने जैसी आवाजें आ रही थी. इस अहसास के दिन भर जारी रहने पर उन्होंने इलेक्ट्रानिक इयर क्लीनिंग डिवाइस स्मार्टबड से पता लगाने का निश्चय किया. इस डिवाइस में क्यू टिप कैमरा लगा होता. जांचने पर पता चला कि, उनके कान के अंदर एक मकड़ी घुस गई है. Luuy Wild ने कहा कि, मैं उलझन में थी कि आखिर मकड़ी कान में कैसे पहुंच गई. चेशायर निवासी तीन बच्चों की मां Luuy Wild ने मदद के लिए UK के आपातकालीन नंबर पर कॉल किया. उन्होंने बताया कि मैं मकड़ी को बाहर निकालने के लिए परेशान थी. मैंने यूके आपातकालीन नंबर पर कॉल किया और मेरे कान में गर्म जैतून का तेल डाला और इसे बाहर निकाला. मकड़ी तेल में सनी हुई थी और उसका आकार लगभग 1 सेंटीमीटर था. मकड़ी को निकलने के बाद भी महिला के कान से खून बह रहा था और उसकी सुनने की क्षमता कमजोर हो गई थी. डॉक्टर ने उन्हें एक सप्ताह के लिए एंटीबायोटिक्स दिया.

उसके बाद भी होता रहा दर्द (makadi ne kan me banaya jaal)

कुछ समय बाद महिला को कान में फिर से दर्द महसूस होने लगा, जिसके कारण उन्होंने फिर स्मार्टबड का उपयोग किया. उन्हें अपने कान के अंदर काली चीज़ नजर आई. उन्होंने अस्पताल के ईएनटी विभाग से संपर्क किया. उन्हें बताया गया कि उनके कान में मकड़ी का घोंसला है. डॉक्टर ने बताया कि इस तरह के मामले कभी सामने नहीं आए हैं. डॉक्टरों ने उनके कान की सफाई कर दी, लेकिन यह काफी दर्दनाक था. वाइल्ड के अनुसार, यह बच्चे को जन्म देने से भी ज्यादा दर्द देने वाला अनुभव था.

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Demise: क्या पत्नी Sunetra Pawar ही संभालेंगी Deputy CM की कमान ? | Baramati | NCP
Topics mentioned in this article