'बिल्लो रानी' गाने का मैथिली वर्जन गाकर मैथिली ठाकुर ने सबको हैरान कर दिया, लोग सुनकर खुश हो रहे हैं

मैथिली ठाकुर की आवाज़ बहुत ही प्यारी है. कम उम्र में ही उन्होंने अपनी बड़ी पहचान बना ली है. भोजपुरी, मैथिली, अवधी के अलावा कई क्षेत्रीय गीतों को उन्होंने अपनी आवाज़ में एक अलग ही पहचान दी है. इस गाने को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर हैरान हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर की एक राष्ट्रीय पहचान बन चुकी है. संगीत के क्षेत्र में उन्होंने एक बहुत ही बड़ा मुकाम हासिल किया है. उनकी आवाज़ सुनने के लिए लोग काफी आतुर रहते हैं. अभी हाल ही में उनका एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने में मैथिली ठाकुर 'बिल्लो रानी' गाने का मैथिली वर्जन गा रहे हैं. लोगों को ये गाना काफी पसंद आ रहा है.

देखें वायरल वीडियो

मैथिली ठाकुर की आवाज़ बहुत ही प्यारी है. कम उम्र में ही उन्होंने अपनी बड़ी पहचान बना ली है. भोजपुरी, मैथिली, अवधी के अलावा कई क्षेत्रीय गीतों को उन्होंने अपनी आवाज़ में एक अलग ही पहचान दी है. इस गाने को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर हैरान हो रहे हैं. मैथिली के गाने को सुनने के बाद स्टेज पर मौजूद कई लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं.

Advertisement

इस गाने को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. करीब 10 लाख से ज़्यादा लोगों ने इस गाने को देखा है, वहीं इस गाने को 45 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस गाने पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारी आवाज़ है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मैथिली ने मैथिली में गाकर इस गाने को और वायरल कर दिया. बहुत ही अच्छी आवाज़ है.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें- यह IIFA का समय है, हबीबी!

Featured Video Of The Day
Serbia की Parliament में क्यों नज़र आया हर तरफ गुलाबी और काला धुआं? | NDTV Duniya