महिंद्रा ने बिजली से चलने वाला तिपहिया इलेक्ट्रिक लॉन्च किया, सिंगल चार्ज में 80 किमी चलती है

महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बिजली से चलने वाला तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) ई-अल्फा कार्गो पेश किया है. दिल्ली में इसकी कीमत 1.44 लाख रुपये है. महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी दरअसल वाहन विनिर्माता कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की अनुषंगी कंपनी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बिजली से चलने वाला तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) ई-अल्फा कार्गो पेश किया है. दिल्ली में इसकी कीमत 1.44 लाख रुपये है. महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी दरअसल वाहन विनिर्माता कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की अनुषंगी कंपनी है. ई-अल्फा कार्गो को पेश करने के साथ कंपनी ने तेजी से बढ़ती ई-कार्ट श्रेणी में कदम रखा है.

महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमन मिश्रा ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘अंतिम छोर डिलीवरी श्रेणी में बिजली से चलने वाले तिपहिया वाहनों को तेजी से अपनाया जा रहा है. ईंधन से चलने वाले तिपहिया वाहनों की तुलना में परिचालन लागत कम होने के कारण इनका चलन बढ़ा है.''उन्होंने कहा कि इस श्रेणी में ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हम ई-अल्फा कार्गो पेश कर रहे हैं.

कंपनी के अनुसार यह तिपहिया वाहन 310 किलो तक का भार उठा सकता है और एक बार चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चल सकता है. इसमें 1.5 किलोवाट की बैटरी दी गई है. इसकी अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: AIMIM उम्मीदवार ने Tejashwi Yadav को मंच से दी धमकी | Owaisi | RJD
Topics mentioned in this article