माही आ रहा है... 12 मई को सिनेमाघरों में दोबारा दिखेगी Dhoni फिल्म, सोशल मीडिया पर खुश हैं लोग

एमएस धोनी की बायोपिक. ये फ़िल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होगी. 2016 में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म साल की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक थी. फ़िल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था. फ़िल्म में अनुपम खेर, भूमिक चावला, दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी समेत कई कलाकार नज़र आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
माही आ रहा है... 12 मई को सिनेमाघरों में दोबारा दिखेगी Dhoni फिल्म, सोशल मीडिया पर खुश हैं लोग

MS Dhoni: The Untold Story: आप जल्दी सुशांत सिंह राजपूत को धोनी का किरदार निभाते देख सकते हैं. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने फ़िल्म में धोनी का किरदार निभाया. 2016 में यह फिल्म रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की कहानी लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आई. इस फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी के बारे में जानने को मिला, वहीं सुशांत सिंह राजपूत को एक शानदार एक्टर के रूप में स्थापित भी कर दिया. अभी सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं रहें, मगर उनकी बेहतरीन फिल्में अभी भी मौजूद हैं. महेंद्र सिंह धोनी का नाम सुनते ही पूरा देश उत्साह में आ जाता है. धोनी फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई थी, अब 12 मई को भारतीय सिनेमा थियेटर्स में फिर से रिलीज़ होगी. जब से फैंस को इस बात की जानकारी हुई है, वे सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

ट्वीट देखें

एमएस धोनी की बायोपिक. ये फ़िल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होगी. 2016 में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म साल की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक थी. फ़िल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था. फ़िल्म में अनुपम खेर, भूमिक चावला, दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी समेत कई कलाकार नज़र आए थे.

सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा है- माही का क्रेज देखने के लिए तैयार हो जाइए...

महेंद्र सिंह धोनी का जलवा है

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
GST Rate Cuts: बाइक-कार-किराना सब सस्ता! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail