भारत में क्रिकेट को एक धर्म (Cricket is Religion) की तरह देखा जाता है. सचिन को लोग भगवान (Schin Tendulkar) मानते हैं, तो दादा को फायर. वहीं धोनी (MS Dhoni) को पूरा देश क्रिकेट का दिल मानता है. महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस पसंद करते हैं. भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी सिर्फ आईपीएल खेल रहे हैं. आईपीएल टीम सीएसके में वो बतौर कप्तान के तौर पर जुड़े हुए थे. मगर, गुरुवार को महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी छोड़ दी. अब सीएसके के नए कप्तान सर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) होंगे. देखा जाए तो क्रिकेट फैंस के लिए ये दिल तोड़ देने वाली ख़बर है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी दिल की बात कर रहे हैं. आइए देखते हैं किसने क्या कहा.
चेन्नई टीम ने जानकारी दी
एक बयान में सीएसके ने कहा है, "महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व रविंद्र जडेजा को देने का निर्णय लिया है. जडेजा साल 2012 से सीएसके के अभिन्न अंग हैं और टीम का नेतृत्व करने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे. धोनी इस सत्र में और आगे भी सीएसके का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे."
कप्तान बनने के बाद सर जडेजा की स्माइल
सुरेश रैना
धोनी है हमेशा के लिए
आपके बिना सीएसके की कमी खलेगी
ये प्यारा मुस्कान को मिस किया जाएगा
धोनी एक सच्चे लीडर हैं
कप्तानी छोड़ सिर्फ खिलाड़ी बन गए माही
अब जडेजा चलाएंगे गाड़ी
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि धोनी के अलावा सुरेश रैना ने सीएसके की कप्तानी की है. सर रविंद्र जडेजा सीएसके की कप्तानी करने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे. धोनी ने सीएसके के लिए कुल 204 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 121 मैचों में जीत दिलाई है. धोनी की कप्तानी में सीएसके को 82 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. पिछले सीजन में माही की कप्तानी में फाइनल में सीएसके ने आईपीएल का खिताब जीता था. अब देखना है कि सर रविंद्र जडेजा इस जीत को बरकरार रख पाते हैं या नहीं.