Mobile Flashlight Water Glass Turmeric Trick: अगर आप हाल ही में सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे हैं, तो एक रील ज़रूर देखी होगी जिसमें लोग एक अंधेरे कमरे में पानी और हल्दी के ग्लास के नीचे टॉर्च लगाकर जादू जैसा सुनहरा नज़ारा दिखा रहे हैं. इस ट्रेंड को नाम मिला है, मैजिकल हल्दी स्प्लैश.
ये वायरल ट्रेंड एक बेहद आसान साइंस एक्सपेरिमेंट है जिसमें बस हल्दी, पानी और मोबाइल टॉर्च की जरूरत होती है. लाइट्स बंद करते ही हल्दी वाले पानी में सुनहरी चमक पैदा होती है, जो लोगों को किसी जादू की तरह लग रही है.
इस नज़ारे को देखकर बच्चे तो हैरान हो ही रहे हैं, बड़ों के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है, लेकिन क्या सच में ये जादू है? नहीं, इसके पीछे है विज्ञान. इस झिलमिलाते इफेक्ट का कारण है करक्यूमिन (Curcumin) और टिंडल इफेक्ट (Tyndall Effect).
हल्दी में करक्यूमिन नाम का नेचुरल पिगमेंट होता है जो उसे पीला रंग देता है. जब हल्दी को पानी में मिलाया जाता है और नीचे से टॉर्च की रोशनी दी जाती है, तो करक्यूमिन के सूक्ष्म कण रोशनी को बिखेरते हैं. इसे टिंडल इफेक्ट कहते हैं, वही कारण जिससे आसमान नीला दिखाई देता है.
इंटरनेट पर इस ट्रेंड को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इंस्टाग्राम पर Main Agar Kahoon गाने की धुन पर सेट रील्स में बच्चों की मासूम प्रतिक्रियाएं, पालतू जानवरों की मज़ेदार हरकतें और लोगों की हंसी से भरी टिप्पणियां देखने को मिल रही हैं.
एक वीडियो में एक छोटे बच्चे की प्रतिक्रिया ने 66 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ पा लिए हैं. वहीं एक अन्य रील में जब एक शख्स ने अपने कुत्ते को ये एक्सपेरिमेंट दिखाया तो कुत्ते ने हल्दी पानी को सूंघ कर पीने की कोशिश की और कैप्शन में लिखा था, मार्केट में नई ड्रिंक आई है, ज़रा टेस्ट कर लूं.
इस ट्रेंड की सबसे खास बात है इसकी सादगी...ना कोई महंगे साइंस किट्स, ना कोई खतरा और ना कोई साफ-सफाई की झंझट. सिर्फ हल्दी, पानी और टॉर्च और मिलती है बच्चों की खुशी, विज्ञान की जानकारी और सोशल मीडिया की वायरल धूम.
ये भी पढ़ें:-यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा














