सोशल मीडिया पर वायरल हुई भरवां मैगी मिर्च की फोटो, तो लोग बोले- ऐसी रेसिपी बनाने वालों को मिलनी चाहिए सज़ा

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर मैगी की अजीबोगरीब रेसिपी शेयर की जा रही हैं, जिसने लोगों का दिमाग खराब कर दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही मैगी गोलगप्पा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वहीं, अब भरवां मैगी मिर्च (Maggi Mirch) ने बवाल मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हुई भरवां मैगी मिर्च की फोटो, तो लोग बोले- ऐसी रेसिपी बनाने वालों को मिलनी चाहिए सज़ा

मैगी (Maggi) ऐसी चीज है जिसे खाना हर किसी को पसंद होता है. बच्चे हों या बड़ मैगी हर किसी की फेवरेट है. मैगी खाने में जितनी टेस्टी होती है उतनी ही बनाने में आसान. हमें जब भी भूख लगती है तो हमारे दिमाग सबसे पहले अगर कुछ आता है, तो वो है मैगी. हालाँकि, हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर मैगी की अजीबोगरीब रेसिपी शेयर की जा रही हैं, जिसने लोगों का दिमाग खराब कर दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही मैगी गोलगप्पा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस रेसिपी को देखकर लोगों का दिमाग खराब हो गया था. वहीं, अब भरवां मैगी मिर्च (Maggi Mirch) ने बवाल मचा दिया है.

हालांकि, प्यारे नूडल्स का एक और नया वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस नए वर्जन में आचार बनाने वाली हरी मिर्च में मैगी को स्टफ करके बनाया गया है और उसे ङरवां मैगी मिर्च का नाम दिया गा है. सोशल मीडिया पर अब इसी भरवां मैगी मिर्च की फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

देखें Photo:

सोशल मीडिया पर मैगी मिर्च की तस्वीर शेयर किए जाने के बाद से तेजी से वायरल हो रही है. ज्यादातर लोग इस तस्वीर को देखकर भड़के हुए हैं और अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. इसके अलावा कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने तो दूसरे अजीबोगरीब मैगी कॉम्बो भी शेयर किए. हालांकि, बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हं इश कॉम्बो से कोई खास ऐतराज़ नहीं है.

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट किया, "मैगी मिर्च का तड़का, पूरा ट्विटर भड़का." दूसरे यूजर ने लिखा, "यह वास्तव में अच्छा स्वाद हो सकता है."

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?
Topics mentioned in this article