नारियल तेल और ENO डालकर गैस पर रखे बिना ही पका दी मैगी, लोगों का ठनका दिमाग, बोले- इसे बालों में लगाएं या चेहरे पर

मैगी बनाने के बहुत से तरीके सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिनमें से अब एक नया तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका दिमाग हिल जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नारियल तेल और ENO डालकर गैस पर रखे बिना ही पका दी मैगी

मौसम कोई भी हो, जब भी हमें भूख लगती है और घर में कुछ खाने को नहीं होता, तो सबसे पहले हमें मैगी (Maggi) ही याद आती है. भूख लगते ही लोगों के दिमाग में मैगी खाने की बात सबसे पहले इसलिए भी आती है, क्योंकि मैगी जितनी जल्दी और आसानी से बन जाती है उतनी जल्दी कोई भी दूसरी खाने की चीज नहीं बन सकती और साथ ही मैगी का स्वाद भी लोगों को पसंद आता है. मैगी, बड़ों और बच्चों सभी की फेवरेट है. ऐसे लोग जिन्हें खाने में कुछ भी बनाना नहीं आता, वो भी मैगी बनाना तो जरूर ही जानते हैं. बहुत से लोग मैगी को सिंपल तरीके से पानी में उबालकर पका लेते हैं और तो वहीं बहुत से लोग टेस्टी मैगी बनाने के लिए उसे फ्राई करके और उसमें सब्जियां और मसाले डालकर भी बनाते हैं. अब तो मैगी बनाने के बहुत से तरीके सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिनमें से अब एक नया तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका दिमाग हिल जाएगा.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दीवार पर बैठा है, वो अपने साथ एक पतीला, मैगी का पैकेट, ENO और नारियल तेल की शीशी भी लेकर बैठा है. शख्स का कहना है कि वो मैगी बनाने का नया तारीका जानता है, जिसे वो लोगों को इस वीडियो के जरिए बता रहा है. सबसे पहले शख्स ने मैगी में पानी डाला, फिर नारियल तेल डाला, उसके बाद मैगी और मैगी मसाला मिलाया, फिर ईनो डाला और सबसे बाद में माचिस की तीली जलाकर पतीले में डाल दी. आप देखेंगे कि तुरंत पतीले में तेजी से आग जलने लगती है. मैगी बनाने का ये तरीका देख लोगों का दिमाग ठनक गया है. लोग ये देख हैरान हैं कि आखिर लोगों के दिमाग में ऐसे फालतू आइडिया आते कहां से हैं.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर jayprakass699 नाम के यूजर ने 14 दिसंबर को शेयर किया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- नारियल तेल से मैगी बनाना सीखें. वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. और वीडियो को अबतक 24 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शादी में ऑर्डर लेते हो क्या. दूसरे ने लिखा- इस मैगी को बाल में लगाना है या चेहरे पर. तीसरे यूजर ने लिखा- भाई इसे खाकर भी दिखाना चाहिए था. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article