मगरमच्छ के हाथ लगा जैकपॉट, पक्षी दबोचकर दावत सजाए बैठा था अजगर, एक झटके में खुद बन गया निवाला

Crocodile attack python: कुदरत का खेल निराला है, जहां हर पल कहानी पलट सकती है. एक पल में जो शिकारी अपनी दावत सजाए बैठा हो, अगले ही पल वह खुद किसी का निवाला बन सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जंगल का तांडव...अजगर ने पक्षी दबोचा, मगरमच्छ ने अजगर को निगल लिया

Magarmachh ne nigla ajgar: कुदरत का खेल Unpredictable है...जहां शिकारी और शिकार की परिभाषा पल भर में बदल सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस बात को बिल्कुल सच साबित कर दिया है, जो अजगर कुछ सेकंड पहले अपनी जीत का जश्न मनाता दिख रहा था, वह पल भर में खुद शिकारी से शिकार बन गया. यह हैरान कर देने वाला वीडियो एक शांत नदी किनारे का है. 

मगरमच्छ ने अजगर को खाया (crocodile eats python)

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक विशाल अजगर एक चट्टान पर बैठा है और उसके मुंह में एक पक्षी फंसा हुआ है. अजगर पूरे इत्मीनान के साथ उस पक्षी को निगलने की तैयारी कर रहा है, लेकिन शायद उसे भी अंदाजा नहीं था कि उसकी दावत में शामिल होने के लिए एक और मेहमान पानी के नीचे से झांक रहा है. जैसे ही कैमरा थोड़ा नीचे की ओर झुकता है, पानी में हलचल होती है और अचानक एक मगरमच्छ बिजली की रफ्तार से बाहर निकलता है. वह सीधे अजगर पर झपटता है और उसे अपने ताकतवर जबड़ों में जकड़ लेता है. वो अजगर जो अभी-अभी एक पक्षी को अपना शिकार बना रहा था, अब खुद मगरमच्छ का भोजन बन चुका है. इस एक सीन ने लोगों की रूह तक कंपा दी.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

नदी किनारे अजगर का शिकार (Python crocodile viral video)

वीडियो को Facebook पर Rajput Raj नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स के मजेदार और गहरे रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जिसने दावत सजाई थी, वही थाली में परोस दिया गया. वहीं दूसरे ने कहा, कुदरत का इंसाफ देर से नहीं होता, बस चुपचाप आता है. यह वीडियो ना सिर्फ जंगल की क्रूरता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि शक्ति और स्थिति किसी की स्थायी नहीं होती. यह कहानी सिर्फ जंगल की नहीं, इंसानी ज़िंदगी की भी सच्चाई है. जहां हर कोई कभी शिकारी होता है, तो कभी शिकार.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: Rajya Sabha में बोल रहे थे Shah, तभी खड़े हुए Kharge, कर दी ये डिमांड