कुमार सानू का गाना गाते हुए ई-रिक्शा ड्राइवर को समझाते ट्रैफिक पुलिसवाले ने कर दी मौज, लोग बार-बार वीडियो देखने को हुए मजबूर

Traffic cop viral video: इस मजेदार वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसवाला कुमार सानू के मशहूर गाने को गाते हुए नियम तोड़ने वाले को चेतावनी देता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP viral traffic cop video: मध्यप्रदेश से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसवाले ने डांट या चालान की जगह अपनी मधुर आवाज़ और रचनात्मक अंदाज से नियम तोड़ने वाले को समझाया...वो भी कुमार सानू के मशहूर गाने की धुन पर. इंटरनेट पर यह मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है. 

ट्रैफिक पुलिसवाले का 'कुमार सानू' स्टाइल (viral Instagram reel police)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद पांडे फिल्म 'बरसात' का हिट सॉन्ग 'हमको सिर्फ तुमसे प्यार है' के गाने को गाते हुए तोड़-मरोड़ते हुए...उसी में ई-रिक्शा ड्राइवर को चेतावनी भी दे रहे हैं. वीडियो में उनको गुनगुनाते हुए सुना जा सकता है, 'चाचा, शीशा क्यों नहीं लगा रहे हो? एक माह में तीन बार हम, तुमको ये बता चुके हैं हम…'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

ई-रिक्शा ड्राइवर को सुनाया नियमों का पाठ (Kumar Sanu style police song)

ये लाइन सुनकर न सिर्फ चाचा मुस्कराए, बल्कि पूरा इंटरनेट भी इस सादगी और क्रिएटिविटी का फैन हो गया. रिक्शा ड्राइवर भी साफ स्वीकार करता है कि उसे कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन उसने अब तक वाहन में शीशा नहीं लगवाया. वीडियो में दिख रहा है कि रिक्शा के आगे शीशे की जगह एक प्लास्टिक शीट लटक रही है, जो सुरक्षा के लिहाज से बिलकुल असुरक्षित है. मगर इस पुलिसवाले का अंदाज ऐसा था कि उसने जुर्माने या गुस्से की जगह, एक गाने से बात को दिल तक पहुंचा दिया.

Advertisement

वीडियो देख लोग हुए दीवाने(traffic police creative awareness)

भगवत प्रसाद पांडे ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जहां इसे अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनकी इंस्टा फैन फॉलोइंग भी कोई कम नहीं...3.7 लाख फॉलोअर्स उनके अंदाज के कायल हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं, ऐसे पुलिसवाले हो तो लोग खुद नियम पालन करें. दूसरे यूजर ने लिखा, आवाज में कुमार सानू की झलक, दिल में संवेदना. सलाम है इस अफसर को. तीसरे यूजर ने लिखा, ये वीडियो सिर्फ एक ट्रैफिक नियम की चेतावनी नहीं है, बल्कि एक मिसाल है कि अगर बात समझाने का अंदाज सही हो, तो दिल जीतना मुश्किल नहीं होता.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
मरने से पहले पैंट पर कातिलों के नाम लिख गया दिलीप, Farrukhabad Police के 2 सिपाही नपे | UP News